साहिबगंज :साहिबगंज में जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र के मदनशाही में गंगा किनारे स्थित एक ईंटभट्ठा से संदिग्ध परिस्थिति में दो भाई व मां का शव बुधवार की अहले सुबह बरामद हुआ है। ग्रामीण मारपीट व गला दबाकर हत्या कर देने आरोप लगाते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग करते करीब पांच घंटे तक साहिबगंज-राजमहल एनएच 80 को मदनशाही के पास जाम कर दिया है। मामले को गंभीरता से लेते डीसी रामनिवास यादव व एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने मौके का जायजा लिया।
छोटे भाई मुनशेर अंसारी ने बताया कि उसकी मां शकीला खातून (52) दोनों भाई गुलशेर अंसारी(25) व अली शेर अंसारी(28) के साथ रात करीब एक बजे बारिश होने पर घर से कुछ दूर स्थित ईंट भट्ठे को देखने गए थे। निजी काम के लिए मंगलवार को दिन में ही ईंटभट्ठे (गदाई भट्ठा)में आग लगाई थी। बारिश से ईंटभट्ठे की आग न बुझ जाए, इसलिए तीनों वहां इंतजाम करने गए थे।
काफी देरतक जब तीनों घर नहीं लौटे तो छोटा भाई मुनशेर पता करने सुबह करीब चार बजे मौके पर पहुंचा तो पाया कि मां व दोनों भाई का शव ईंटभट्ठे के उपर पड़ा है। यह देख वह सकते में आ गया। उसके बाद उसने ग्रामीणों को घटना की सूचना दी। उधर, ग्रामीणों का दावा है कि तीनों के साथ मारपीट व गला दबाकर हत्या की गई है।
उधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस निरीक्षक शशिभूषण चौधरी व जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी सुनील कुमार मौके पर पहुंचे। ओपी प्रभारी ने बताया कि मृतका के छोटे पुत्र मनशेर अंसारी की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज कर गहराई से छानबीन की जा रही है।
मेडिकल बोर्ड से तीनों शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। डीसी ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। सुबह करीब साढ़े दस बजे सड़क जाम समाप्त कर लिया।