डेस्क:आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) मार्केट में एक और कंपनी की एंट्री होने वाली है। दरअसल, सॉफ्टवेयर-एज-ए-सर्विस कंपनी एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने आईपीओ के जरिये 700 करोड़ रुपये जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी के पास दस्तावेजों का दाखिल किया है। दस्तावेजों के मसौदे (डीआरएचपी) के अनुसार कर्नाटक की कंपनी के प्रस्तावित आईपीओ में 210 करोड़ रुपये मूल्य के फ्रेश इश्यू शामिल हैं। इसके अलावा प्रमोटर्स- पेदांता टेक्नोलॉजीज और धनंजय सुधन्वा द्वारा 490 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है।
कंपनी आईपीओ-पूर्व दौर में 270 करोड़ रुपये तक जुटाने पर विचार कर सकती है। इस कंपनी ने दस्तावेजों में कहा आईपीओ-पूर्व नियोजन से जुटाई गई रकम को नई पेशकश और/या बिक्री पेशकश (ओएफएस) हिस्से से घटा दिया जाएगा। कंपनी ने नए इश्यू से प्राप्त राशि का उपयोग भूमि की खरीद और नए भवन के निर्माण तथा मैसूर में अपनी मौजूदा सुविधा के अपग्रेडेड, आईटी इंफ्रा के उन्नयन के फंडिंग और सामान्य कंपनी कामकाज के लिए करने का प्रस्ताव किया है। आनंद राठी एडवाइजर्स इस इश्यू के लिए एकमात्र बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।
यह कंपनी साल 2000 में वजूद में आई थी। एक्सेलसॉफ्ट की पिछले वित्त वर्ष (2023-24) में परिचालन आय 198.3 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 12.75 करोड़ रुपये रहा था। एक वर्ष पहले प्रॉफिट 22.4 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी 17 देशों में 71 ग्राहकों को सर्विस प्रोवाइड करती है। 31 दिसंबर 2024 तक के आंकड़ों के मुताबिक इस कंपनी का कारोबार जिन 17 देशों में फैला हुआ है वो अमेरिका, ब्रिटेन, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, जापान, मलयेशिया, यूएआई और कनाडा हैं।
इसके कुछ प्रमुख और लंबे समय से चले आ रहे ग्राहकों में पियर्सन एजुकेशन, एक्यूए एजुकेशन, कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, एनएक्सजेन एशिया पीटीई लिमिटेड, पीयरसन प्रोफेशनल असेसमेंट लिमिटेड, सेडटेक फॉर टेक्नोलॉजी एजुकेशन एंड लर्निंग डब्ल्यूएलएल, एसेंड लर्निंग एलएलसी, ब्रिघम यंग यूनिवर्सिटी शामिल हैं।