डेस्क:एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ अगले हफ्ते खुल रहा है। कंपनी के आईपीओ का साइज 10,000 करोड़ रुपये का है। कंपनी का इश्यू पूरी तरह से फ्रेश शेयर पर आधारित रहेगा। कंपनी आईपीओ के जरिए 92.59 करोड़ फ्रेश शेयर जारी करेगी। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का आईपीओ 22 नवंबर तक खुला रहेगा। बता दें, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ का प्राइस बैंड 102 रुपये से 108 रुपये तय किया गया है।
25 नवंबर को हो सकता है अलॉटमेंट
इस आईपीओ का लॉट साइज 108 शेयरों का बनाया गया है। जिस वजह से निवेशकों को कम से कम 14,904 रुपये का दांव लगाना ही पड़ेगा। एनटीपीसी ग्रीपन एनर्जी की तरफ से आईपीओ पर दांव लगाने वाले निवेशकों को 25 नवंबर को शेयरों का अलॉटमेंट किया जाएगा। वहीं, 27 नवंबर 2024 कंपनी की लिस्टिंग प्रस्तावित है।
कर्माचरियों को मिलेगी हर एक शेयर पर छूट
कंपनी की तरफ से आईपीओ पर दांव लगाने वाले कर्मचारियों को एक शेयर पर 5 रुपये की छूट दी जाएगी। आईपीओ का कम से कम 75 प्रतिशत हिस्सा क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए आरक्षित है। वहीं, रिटेल निवेशकों के लिए अधिकतम 10 प्रतिशत हिस्सा रिजर्व रहेगा। नॉन इंस्टीट्यूशन इनवेस्टर्स के लिए भी कंपनी अधिकतम 15 प्रतिशत ही रिजर्व रखा है। बता दें, मौजूदा समय में कंपनी में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी एनटीपीसी की है।
ग्रे मार्केट में स्थिति अच्छी नहीं
आईपीओ की ग्रे मार्केट में स्थिति अच्छी नहीं है। इनवेस्टर्स गेन की रिपोर्ट के अनुसार आईपीओ आज 2.50 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। एनटीपीसी का अधिकतम जीएमपी 25 रुपये रहा है। उसके बाद से लगातार गिरावट देखने को मिला है। जीएमपी में गिरावट के पीछे की वजह मौजूदा मार्केट का ट्रेंड माना जा रहा है। शेयर बाजार में बीते 6 कारोहबारी दिनों के दौरान भारी गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स और निफ्टी अपने रिकॉर्ड हाई से 10-10 प्रतिशत तक टूट चुके हैं।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)