डेस्क:The Enviro Infra Engineers IPO ने प्राइस बैंड का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने आईपीओ के लिए 140 रुपये से 148 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया है। ये शेयर 10 रुपये के फेस वैल्यू पर जारी किए जाएंगे। बता दें, कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 22 नवंबर, शुक्रवार को ओपन होंगे। वहीं, निवेशकों के पास 26 नवंबर दिन मंगलवार तक दांव लगाने का मौका रहेगा। एंकर निवेशक, रिटेल इंवेस्टर्स से एक दिन पहले दांव लगा पाएंगे। एंकर निवेशकों के लिए आईपीओ 21 नवंबर को ओपन होगा।
क्या है लॉट साइज
कंपनी ने 101 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिस वजह से निवेशकों को कम से कम 14,948 रुपये का दांव लगाना होगा। वहीं, अपने कर्मचारियों को कंपनी ने 13 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से छूट दी है। इस आईपीओ पर दांव लगाने वाले निवेशकों की तरफ से शेयरों का अलॉटमेंट 27 नवंबर 2024 को किया जाएगा। वहीं, बीएसई और एनएसई में कंपनी की लिस्टिंग 29 नवंबर 2024 को प्रस्तावित है।
आपीओ का अधिकतम 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए आरक्षित किया गया है। वहीं, रिटेल निवेशकों को आईपीओ में कम से कम 35 प्रतिशत हिस्सा मिलेगा। बता दें, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिमिटेड के लिए कम से कम 15 प्रतिशत हिस्सा आरक्षित रहेगा।
650 करोड़ रुपये का साइज
कंपनी के इश्यू का साइज 650.43 करोड़ रुपये का है। कंपनी 3.87 करोड़ फ्रेश शेयर जारी करेगी। वहीं, ऑफर फार सेल के तहत कंपनी 53 लाख शेयर जारी करेगी। बता दें, प्रमोटर्स की कंपनी में कुल हिस्सेदारी 93.66 प्रतिशत की है।
कंपनी की आर्थिक स्थिति की बात करें तो वित्त वर्ष 2023 की तुलना में वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का रेवन्यू 116 प्रतिशत बढ़ा है। वहीं, कंपनी का प्रॉफिट 101 प्रतिशत बढ़ा है। हेम सिक्योरिटीज लिमिटेड बुक रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किए हैं।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)