डेस्क:फ्रांस के प्रधानमंत्री फ्रांस्वा बैरू ने गुरुवार को कहा कि यूरोपीय संघ (EU) के देश अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ऊंचे टैरिफ लगाने की धमकियों के आगे नहीं झुकेंगे।
उन्होंने एक व्यापार मंच पर संबोधन के दौरान कहा, “हम यूरोपीय लोगों के लिए यह दिखाना जरूरी है कि हम कौन हैं और हम इस तरह की धमकियों के आगे नहीं झुकेंगे।”
गौरतलब है कि ट्रंप ने यूरोपीय संघ से आयातित वाइन, शैंपेन और अन्य शराब उत्पादों पर 200 प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी दी है। यह कदम EU द्वारा अमेरिकी व्हिस्की पर लगाए गए प्रस्तावित टैरिफ के जवाब में उठाया जा रहा है, जो दोनों पक्षों के बीच जारी व्यापार युद्ध का हिस्सा है।
ट्रंप के पदभार संभालने के बाद से ही अमेरिका और EU के बीच व्यापारिक तनाव बढ़ता जा रहा है। अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि यूरोपीय संघ इस चुनौती का किस तरह जवाब देता है।