नई दिल्ली:भारत से अमेरिका और कनाडा आने-जाने वालों के लिए अच्छी खबर है। एयर इंडिया ने अपने समर शेड्यूल में अमेरिका और कनाडा के लिए नई नॉन स्टॉप फ्लाइट्स जोड़ी हैं। कोरोना से प्रतिबंध हटने के बाद विदेशी यात्रीभार में बढ़ोतरी हुई है। इसे देखते हुए टाटा ग्रुप की एयरलाइन्स ने ये फैसला लिया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तरी अमेरिका महाद्वीप के लिए भारत के विभिन्न शहरों से हर हफ्ते एयर इंडिया की 44 फ्लाइट संचालित की जाएंगी। इनमें 34 विमान अमेरिका और 10 विमान कनाडा के विभिन्न शहरों के लिए उड़ान भरेंगे। खास बात ये है कि ये सभी फ्लाइट्स नॉन स्टॉप होंगी। यानी कि इनका बीच में कहीं भी स्टोपेज नहीं होगा।
TOI की रिपोर्ट के मुताबिक एयर इंडिया की अभी न्यूयॉर्क के लिए हफ्ते में 3 फ्लाइट मिलती थी, इसकी सेवा को बढ़ाकर रोजाना कर दिया गया है। साथ ही सैन फ्रांसिस्को के लिए भी हफ्ते में 10 फ्लाइट्स मिलेंगी। इसके अलावा शिकागो, नेवार्क और वाशिंगटन डीसी के लिए भी नई फ्लाइट्स शुरू की जा रही हैं। साथ ही कनाडा के टोरंटो के लिए 7 और वैंकूवर के लिए 3 नॉन स्टॉप फ्लाइट्स भी समर शेड्यूल में जोड़ी गई हैं।
बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते मार्च 2020 में भारत ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगाया था। ये प्रतिबंध अब रविवार को पूरी तरह हट गया। विभिन्न एयरलाइन्स कंपनियों ने समर शेड्यूल में नई अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स जोड़ी हैं।