नई दिल्ली:टाटा समूह की एयरलाइन एयर इंडिया ने बताया है कि एलायंस एयर अब उसकी सहायक कंपनी नहीं है। एयर इंडिया ने यह जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है।
पैसेंजर्स को किया अलर्ट: एयर इंडिया ने पैसेंजर्स को बताया है कि जिन यात्रियों के पास ‘9’ अंक से शुरू होने वाले 4-डिजिट फ्लाइट नंबर के टिकट हैं उनकी बुकिंग एलायंस एयर की है। यही बात ‘9I’ से शुरू होने वाले 3-डिजिट फ्लाइट नंबर के टिकट के साथ भी लागू है। ऐसे टिकटधारकों को भी जानकारी होनी चाहिए की उनकी बुकिंग एलायंस एयर की है। एयर इंडिया ने ये भी बताया है कि 15 अप्रैल से कंपनी एलायंस एयर से संबंधित बुकिंग और कामकाज को हैंडल नहीं करेगी।
अब क्या करें: अगर आप भी एलायंस एयर के पैसेंजर हैं तो हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें। दी गई जानकारी के मुताबिक +91-44-4255 4255 और +91-44-3511 3511 पर संपर्क करना चाहिए। इसके अलावा support@allianceair.in पर ईमेल करके भी यात्री जानकारी ले सकते हैं। वहीं, एलायंस एयर की आधिकारिक वेबसाइट पर भी जा सकते हैं।
बता दें कि बीते साल अक्टूबर माह में टाटा संस की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी टैलेस प्राइवेट लिमिटेड ने एयर इंडिया का अधिग्रहण करने के लिए बोली जीती थी। टाटा ने 18,000 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी। हालांकि, अधिग्रहण की पूरी प्रक्रिया इसी साल जनवरी माह में हुई थी। कर्ज में डूबी एयरलाइन एयर इंडिया अब टाटा समूह की हो गई है।