डेस्क:आईपीओ मार्केट में एक और फिनटेक कंपनी की एंट्री होने वाली है। इस कंपनी का नाम फोन-पे है। इस कंपनी ने देश के शेयर बाजारों में सूचीबद्ध होने के लिए अपने संभावित आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) की तैयारी शुरू कर दी है। कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। बता दें कि पिछले 5 साल में यह तीसरी फिनटेक कंपनी होगी जो शेयर बाजार में एंट्री लेगी। इससे पहले पेटीएम की साल 2021 और मोबिक्विक की साल 2024 में लिस्टिंग हो चुकी है।
फोन-पे ने एक बयान में कहा- कंपनी अपने संभावित आईपीओ के संबंध में प्रारंभिक कदम उठा रही है और भारतीय शेयर बाजारों में सूचीबद्ध होने की योजना बना रही है। यह कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है क्योंकि इस साल 10वीं वर्षगांठ मनाई जाएगी।
बता दें कि फोन-पे ने दिसंबर, 2022 में सिंगापुर से भारत में स्थानांतरण किया था। इसके लिए उसे सरकार को लगभग 8,000 करोड़ रुपये का टैक्स देना पड़ा था। कंपनी का मूल्य वर्ष 2023 में अंतिम फंडिंग राउंड के दौरान 12 अरब डॉलर था। वित्तीय वर्ष 2024 में परिचालन से कंपनी का राजस्व 73.8 प्रतिशत बढ़कर 5064 करोड़ रुपये हो गया। यह वित्त वर्ष 2023 में 2,914 करोड़ रुपये था। वहीं, वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का नेट लॉस वित्त वर्ष 2023 में 2795 करोड़ रुपये से कम होकर 1,996 करोड़ रुपये हो गया।
हाल ही में फोनपे ने कहा था कि वह अकाउंट एग्रीगेशन (एए) कारोबार से बाहर निकल गई है। कंपनी ने कहा कि वह उम्मीद के मुताबिक सेवाएं देने के लिए पर्याप्त साझेदार नहीं जोड़ सकी, इसलिए यह फैसला किया गया।
एए लाइसेंस से कंपनी को यूजर्स की सहमति से उनकी वित्तीय जानकारी हासिल करने और ऋण, क्रेडिट कार्ड जैसी वित्तीय सेवाएं देने के लिए बैंकिंग और वित्तीय संस्थानों के साथ उसे साझा करने की अनुमति मिली थी। बता दें कि वॉलमार्ट समूह की इस कंपनी को जून, 2023 में एए लाइसेंस मिला था। कंपनी ने कहा कि वह जल्द ही अपने एए उपयोगकर्ता आधार से संपर्क करेगी और उन्हें इस फैसले के बारे में बताएगी और नियामकीय दिशानिर्देशों के अनुरूप उनकी मदद करेगी।