डेस्क:वॉलमार्ट के स्वामित्व वाले फोनपे ने आईपीओ लॉन्च करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए कंपनी ने फिलहाल 4 निवेश बैंकों को सलाहकार के रूप में चुना है। ये 4 निवेश बैंक- कोटक महिंद्रा कैपिटल, जेपी मॉर्गन, सिटी और मॉर्गन स्टेनली हैं। बता दें कि PhonePe ने हाल ही में बताया था कि कंपनी आईपीओ की तैयारी में जुट गई है।
फिनटेक फर्म फोनपे का मूल्य वर्ष 2023 में आयोजित अंतिम फंड राइजिंग दौर के दौरान 12 अरब डॉलर था। अब इसके 15 अरब डॉलर तक जाने का अनुमान है। मनीकंट्रोल सूत्रों के मुताबिक फोनपे का इरादा मार्च के पहले सप्ताह में आईपीओ प्रक्रिया शुरू करने का है और इसमें कोटक महिंद्रा कैपिटल, जेपी मॉर्गन, सिटी और मॉर्गन स्टेनली को शामिल किया गया है। जरूरत पड़ने पर बाद के चरण में और सलाहकारों को जोड़े जाने की संभावना है। एक अन्य सूत्र ने बताया कि आईपीओ की लिस्टिंग FY26 में होने की उम्मीद है। मतलब ये कि अप्रैल से शुरू होने वाले नए वित्त वर्ष में लिस्टिंग हो सकती है।
बड़ा टेक आईपीओ
सूत्र ने मनीकंट्रोल से बताया कि यह एक बड़ा टेक आईपीओ होने की उम्मीद है। इसका इश्यू साइज एक बिलियन डॉलर से अधिक होने की संभावना है। ये शुरुआती खबरें हैं लेकिन बाजार की स्थितियों के आधार पर योजनाएं बदल सकती हैं। सूत्र के मुताबिक कंपनी 15 बिलियन डॉलर तक के मूल्यांकन पर नजर गड़ाए हुए है।
कंपनी के बारे में
फोनपे के निवेशकों की बात करें तो वॉलमार्ट बतौर प्रमोटर है। इसके अन्य निवेशकों में माइक्रोसॉफ्ट, जनरल अटलांटिक, टाइगर ग्लोबल, रिबिट कैपिटल, टीवीएस कैपिटल, टेनसेंट और कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी शामिल हैं। फोनपे दिसंबर 2022 में सिंगापुर से भारत में शिफ्ट हुई है। इसके पास NPCI (नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) द्वारा संचालित रियल-टाइम मोबाइल भुगतान प्लेटफॉर्म, यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) में लगभग 48 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी है। Google Pay लगभग 37 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ दूसरा सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म है।