नई दिल्ली:साइन बोर्ड की फोटो खींचने से गुस्साएं दो आरोपियों ने राजा गार्डन में एक ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल को जमकर पीटा। पीड़ित कांस्टेबल ने लोगों की मदद से एक आरोपी को दबोच लिया। जबकि एक आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। पीड़ित कांस्टेबल 35 वर्षीय राम नरेश की शिकायत पर राजौरी गार्डन थाना पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी 55 मौहम्मद जुबैर को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल जुबैर का दूसरा साथी फरार है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित कांस्टेबल राम नरेश राजौरी गार्डन ट्रैफिक सर्कल में तैनात है और चिठ्ठा मुंशी का काम करता है। पीड़ित ने बताया कि व्हाट्सएप ग्रुप में अपने अपने इलाके के साइन बोर्ड का फोटो देने का मैसेज आया। जिसके बाद राम नरेश साइन बोर्ड का फोटो खींचने के लिए राजा गार्डन पहुंचा। जहां साइन बोर्ड के सामने पॉलीथिन आ रही थी। साइन बोर्ड के पास दुकान/झुग्गी में मौजूद एक शख्स से कांस्टेबल ने कहा कि पॉलीथिन हटाने के लिए कहा। जिस पर उसने कांस्टेबल के साथ झगड़ा शुरू कर दिया। इसी दौरान उसका एक अन्य साथी भी मौके पर आ गया और दोनों ने कांस्टेबल को पीटना शुरू कर दिया।
आरोपियों ने कांस्टेबल के सिर पर हेलमेट से लगातार आधा दर्जन से ज्यादा वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। कांस्टेबल को पीटता हुआ देख मौके पर मौजूद लोग कांस्टेबल की मदद के लिए आई और उन्होंने जुबैर को दबोच लिया। जुबैर का साथी मौके से फरार हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची राजौरी गार्डन थाना पुलिस ने कांस्टेबल राम नरेश को अस्पताल में भर्ती किया। जहां उनका उपचार किया गया और पुलिस ने उसके बयान पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।