जम्मू:जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ‘ऑपरेशन ऑल आउट’ जारी है। पिछले 96 घंटों में आतंकियों की चार वारदातें हुई हैं। 20 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आर्मी के ट्रक पर आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में 5 जवान बलिदान हो गए थे। इस हमले के बाद से ही घाटी में आतंकियों के सफाए का दौर जारी है।
सेना ने घाटी में विस्तृत रुप से सर्च ऑपरेशन चलाया और जम्मू कश्मीर में बीते चार दिनों में सुरक्षाबलों और आतंकियों का आमना-सामना चौथी बार हुआ है। शनिवार को बारामुला के करहामा कुंजर इलाके में सुरक्षा बल और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। वहीं,राजौरी में भी शुक्रवार से ही आतंकियों के खिलाफ सेना का ऑपरेशन जारी है।
पुंछ हमले के बाद से ही जम्मू-कश्मीर में सेना ने आतंकियों की खोज में जुटे हैं। इस बार आतंकियों ने घाटी के जंगलों का फायदा उठाया है और जंगल वाले क्षेत्र को ही अपना बसेरा बना रखा है। शुक्रवार से अब तक दो मुठभेड़ अभी भी जारी है।
पहली घटना: 3 मई को दो आतंकी हुए थे ढेर
पुंछ हमले के बाद सेना ने सबसे पहला एक्शन 3 मई को लिया था। 20 अप्रैल के बाद से ही जारी सर्च ऑपरेशन के बाद आतंकियों का मुकाबला सुरक्षाबलों से 3 मई को हुआ। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए थे। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ उत्तरी कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के पिचनाड माछिल इलाके के पास हुई थी।
दूसरी घटना: 4 मई को ट्रेन में धमाके का षड्यंत्र नाकाम
सुरक्षाबलों ने वीरवार (4 मई) को कश्मीर में ट्रेन धमाके के आतंकी षड्यंत्र को विफल कर दिया। दक्षिण कश्मीर में पुलवामा जिले में अवंतीपोरा रेलवे स्टेशन पर लश्कर के आतंकी को ग्रेनेड संग गिरफ्तार किया गया है। यह आतंकी ट्रेन में घुसकर धमाका कर यात्रियों को निशाना बनाने की फिराक में था। पकड़े गए आतंकी की पहचान सैयर उल निसार के रूप में हुई थी।
तीसरी घटना: 5 मई को 5 जवान बलिदान
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के कांडी इलाके में आतंकियों और जवानों के बीच मुठभेड़ में पांच जवान बलिदान हो गए। सुरक्षाबलों को इस इलाके में आतंकियों के होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद सेना ने एक्शन लिया। मुठभेड़ के दौरान आतंकियों ने आइईडी ब्लास्ट किया, इस ब्लास्ट में पांच जवान बलिदान हो गए। बता दें कि शनिवार को भी राजौरी में मुठभेड़ जारी है। राजौरी के कंडी में आतंकी हमले के बाद रक्षा मंत्री राज नाथ सिंह आज राजौरी आएंगे।
इसके साथ ही साथ उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी राजौरी के कांडी में चल रहे अभियानों की परिचालन स्थिति की समीक्षा करने के लिए ग्राउंड जीरो पर हैं। कांडी में आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी है। उन्हें ग्राउंड कमांडरों द्वारा ऑपरेशन के सभी पहलुओं की जानकारी दी गई है।
चौथी घटना: बारामूला में एक आतंकी ढेर
बारामूला में शनिवार को एक बार फिर आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है, जिसमें एक आतंकी अभी तक मारा गया है। कश्मीर जोन पुलिस ने कहा कि मुठभेड़ बारामूला के करहामा कुंजर इलाके में शुरू हुई। रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा कि शनिवार को देर रात 1.15 बजे आतंकवादियों से संपर्क हुआ और दोनों ओर से गोलीबारी हुई। फिलहाल सेना ने आतंकियों को घेर रखा है।