गाजियाबाद: लव, सेक्स और धोखा की एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक करोड़पति युवती को धोखेबाज फराज ने अपने प्रेमजाल में फंसाया। फराज ने उसे लंबे समय तक धोखा दिया, गर्भपात कराया और शादी का झांसा देकर उसे धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया। फराज ने युवती को हिंदू से मुस्लिम बना दिया। उसकी असल मंशा युवती से करोड़ों की संपत्ति हथियाने की थी। युवती ने जब शादी के लिए दबाव डाला तो फराज ने शादी से इनकार कर दिया। इससे आहत होकर युवती ने 11 दिसंबर को खुद को जिंदा जला लिया।
पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पूरे सच का खुलासा हुआ। युवती की मौत के बाद उसके परिवार ने शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले की गहराई से जांच की। डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि कविनगर इलाके में रहने वाले 70 वर्षीय कैंसर पीड़ित बुजुर्ग ने 17 दिसंबर को नगर कोतवाली में केस दर्ज कराया था। उन्होंने शाहदरा दिल्ली निवासी फराज अथर, उसकी मां माहे तलब, बहन सना और भाई कासिफ समेत दो अन्य को आरोपी बनाया था।
बुजुर्ग का कहना है कि फराज ने उनकी बेटी को अपने प्रेमजाल में फंसाया और शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बनाए। धीरे-धीरे उसने युवती का धर्म परिवर्तन कराया और अपने धर्म के क्रिया-कलाप शुरू कराए। फराज ने फाइव स्टार होटल में रोका किया और फिर शारीरिक, मानसिक व आर्थिक शोषण किया। उसने युवती से पल्ला झाड़ लिया जब उसे चार करोड़ रुपए कीमत का फ्लैट और मर्सिडीज कार की मांग की।
युवती के परिवार ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि फराज ने उनकी बेटी को चार बार गर्भपात कराने को मजबूर किया। पुलिस को उसके मोबाइल और घर से कई साक्ष्य मिले हैं। चैट्स में फराज ने अप्रत्यक्ष रूप से दहेज की मांग की थी और युवती के धर्म परिवर्तन के बारे में बातें की थीं। इसके अलावा, युवती की डायरी भी मिली है जिसमें उसने दूसरे धर्म के क्रिया-कलापों को सीखने का तरीका लिखा था।
डीसीपी के अनुसार, युवती की खुदकुशी से पहले फराज ने शादी से इनकार कर दिया था और 120 बार उसे कॉल करने के बावजूद उसका फोन नहीं उठाया। इसके बाद युवती ने वॉइस मैसेज भेजकर खुद को जिंदा जला लिया। पुलिस ने धर्मांतरण, दुष्कर्म और गर्भपात के सबूत मिलने पर आरोपी फराज को गिरफ्तार किया है। पुलिस उसकी मां, बहन और भाई समेत अन्य सहयोगियों की भी तलाश कर रही है।