डेस्क:फिटजी कोचिंग सेंटर के खिलाफ फरीदाबाद पुलिस ने भी धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि एक छात्र का दाखिला लेकर उसके अभिभावक से करीब एक लाख 20 हजार चार सौ रुपये हड़प लिए और कोचिंग सेंटर बंद कर दिए।
पुलिस ने सेंटर के अध्यक्ष समेत चार नामजद पदाधिकारियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
पुलिस के अनुसार फिटजी के खिलाफ गांव भनकपुर निवासी भीम सिंह रावत ने शिकायत दी है। वह सेक्टर-12 स्थित जिला अदालत में वकील हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया है कि अक्टूबर 2024 में उन्होंने अपने बेटे को फिटजी कोचिंग सेंटर में दाखिला दिलाया था।
दो साल तक पढ़ाने के एवज में उनसे 55 हजार नौ सौ रुपये बैंक में ऑनलाइन जमा कराए गए। साथ ही अलग-अलग नाम से करीब नौ चेक लिए गए। आरोपियों ने उनसे करीब एक लाख 20 हजार चार सौ रुपये ले लिए, लेकिन जनवरी माह में कोचिंग सेंटर पर ताला लटक गया।
फिटजी कोचिंग सेंटर के खिलाफ सेंट्रल थाना में करीब 30 व्यक्तियों ने शिकायत दी है। सभी का आरोप है कि बच्चों को ट्यूशन आदि देने का झांसा देकर पैसे ले लिए और कोचिंग सेंटर बंद कर फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों की शिकायत को दर्ज एक ही मुकदमे में शामिल किया गया है।
एसएचओ सुनील ने बताया कि पीड़ितों से दाखिला संबंधित कागजात मांगे गए हैं। साथ ही आरोपियों के बैंक खातों की जानकारी ली जा रही है। यह भी देखा जा रहा है कि आरोपियों ने किस-किस बैंक के खाते में पैसों को जमा कराया और निकासी की। पुलिस विभिन्न पहलुओं से जांच में जुटी है।
कोचिंग सेंटर के बंद होने से छात्रों की दिक्कत बढ़ गई है। उन्हें जेईई मेन व एडवांस परीक्षा की तैयारियों में परेशानी हुई। इस सेंटर में करीब एक हजार छात्र पढ़ते थे। तीन बैच में क्लॉस लगती थी। अब पीड़ित छात्र परेशान हैं।