नींबू का इस्तेमाल तो आपने खूब किया होगा। महज खाने-पीने में ही नहीं बल्कि साफ-सफाई से ले कर घर के बाकी कई कामों में भी। नींबू की ताजगी भरी महक इसे सभी का फेवरेट बनाती है। ब्यूटी से ले कर हेल्थ तक, नींबू हर एक फील्ड में माहिर है। खैर, आज हम आपको इसके एक ऐसे फायदे के बारे में बताने वाले हैं, जो आपने शायद ही पहले कभी सुना हो। जी हां, इसके लिए बस आपको एक नींबू के टुकड़े करने हैं और उसे अपने फ्रिज में रख देना है। महज इतना करने भर से ही आपको ढेरों फायदे होंगे, जिन्हें जानकर आपको हैरानी तो जरूर होने वाली है। तो चलिए आज जानते हैं इस छोटे से नुस्खे से होने वाले फायदों के बारे में।
फ्रिज को रखता है क्लीन
फ्रिज में खानपान का सारा सामान स्टोर होता है इसलिए उसकी साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना बहुत जरूरी है। इस एक काम में नींबू का टुकड़ा आपकी मदद कर सकता है। दरअसल नींबू में एंटी बैक्टिरियल गुण पाए जाते हैं, जो फ्रिज में मौजूद बैक्टीरिया और किसी भी तरह के इन्फेक्शन के खतरे को दूर करते हैं। इसके अलावा ये फ्रिज की हवा को नेचुरली साफ रखने में भी मदद करता है।
फ्रिज में नहीं पनपती बदबू
फ्रिज की साफ-सफाई का ध्यान रखने के बावजूद भी कई बार उसमें गंदी स्मेल की प्रॉब्लम बनी रहती है। ये बदबू कई बार फ्रिज में रखी खानपान की चीजों में भी आने लगती है। ऐसे में इस स्मेल की प्रॉब्लम को दूर रखने का सबसे आसान तरीका है कि आप नींबू के दो टुकड़े कर लें और उसे फ्रिज में रख दें। नींबू में मौजूद सिट्रिक एसिड फ्रिज की बदबू को दूर रखता है और हवा को भी नेचुरली फ्रेश और खुशबूदार बनाए रखता है।
खाने को रखता है लंबे समय तक फ्रेश
फ्रिज में खानपान की कई चीजें रखी होती हैं। कुछ तो ऐसी होती हैं जो फ्रिज में रखी होने के बावजूद भी जल्दी खराब हो जाती हैं। इन्हें लंबे समय तक फ्रेश बनाए रखने के लिए आप नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं। नींबू में भरपूर मात्रा में एंटी ऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो खाने की चीजों को लंबे समय तक सड़ने से बचाते हैं और उन्हें फ्रेश बनाए रखते हैं। हालांकि फ्रिज में रखने के लिए हमेशा ताजे और साफ-सुथरे नींबू का ही इस्तेमाल करें।
फ्रिज की हवा को रखता है नेचुरली साफ
फ्रिज में नींबू के कुछ टुकड़े रखने का एक फायदा यह भी है कि ये फ्रिज में मौजूद हवा को नेचुरली प्यूरीफाई करने का काम करता है। दरअसल नींबू में एंटी ऑक्सीडेंट्स और सिट्रिक एसिड मौजूद होता है, जो फ्रिज की हवा को ताजा बनाए रखता है। इसके अलावा फ्रिज में मौजूद खाने को भी जल्दी बैक्टीरिया के संपर्क में आने से बचाता है। साथ ही किसी भी तरह के संक्रमण फैलने का खतरा भी नींबू का टुकड़ा रखने भर से कम हो जाता है।