मथुरा: जेल में बंद एक युवक को गलत तरीके से बाइक चोरी का आरोपी बनाने के मामले में अब सीबीआई जांच होगी। उत्तर प्रदेश उच्च न्यायालय के आदेश के बाद अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) संजय प्रसाद ने इस मामले की जांच के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को संस्तुति दे दी है।
सीबीआई इस मामले में न केवल युवक को फर्जी आरोपित बनाने की प्रक्रिया की जांच करेगी, बल्कि याचिकाकर्ता सुमित कुमार और उनके परिवार के खिलाफ फिरोजाबाद में दर्ज एक मामले की भी पड़ताल करेगी। यह मामला किशोरी को बहला-फुसला कर भगा ले जाने का था।
साल 2018 में, ग्राम बिरजापुर थाना हाइवे निवासी सुमित कुमार के भाई पुनीत कुमार को मथुरा एसओजी टीम ने कथित तौर पर फर्जी तरीके से गिरफ्तार किया था। दो दिन तक हिरासत में रखने और पीटने के बाद, थाना गोविंद नगर पुलिस की मदद से उसे चोरी और लूट जैसे पांच मामलों में जेल भेज दिया गया था।
याचिकाकर्ता सुमित कुमार ने इस अन्याय की शिकायत राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग, लखनऊ में दर्ज कराई थी। अब सीबीआई की जांच के फैसले के बाद मामले में सच्चाई सामने आने की उम्मीद जताई जा रही है।












मुख्य समाचार
देश
राज्य-शहर
विदेश
बिजनेस
मनोरंजन
जीवंत