अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार संस्कार निर्माण परियोजना के अंतर्गत उम्मीद एक बेहतर कल की कार्यशाला भीलवाड़ा क्षेत्र के पांच सरकारी स्कूल में तेरापंथ महिला मंडल भीलवाड़ा द्वारा आयोजित की गई ।
ABTMM का लक्ष्य बच्चों में संस्कार निर्माण कैसे हो और इस हेतु देशभर की महिला मंडल शाखाओं में जनवरी से मार्च तक अलग अलग विद्यालय में इस उपक्रम को गतिशीलता प्रदान की गई । इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य यही कि बच्चों में सद्संस्कार के बीज बोकर देश के सुंदर भविष्य का निर्माण करना । आज के बच्चें कल मजबूत स्वस्थ समाज एवं देश की तकदीर होंगे ।
ये प्रोजेक्ट कक्षा 5 से 8वीं तक के बच्चों के लिए आयोजित हुआ ।
तेरापंथ महिला मंडल की ऊर्जावान, सक्रिय अध्यक्षा मीना बाबेल, जागरूक मंत्री रेणु चोरड़िया एवं उनकी कार्यकारिणी टीम ने इस प्रोजेक्ट की अपार सफलता के लिए अच्छा श्रम एवं समय का नियोजन करते हुए अनवरत कार्यक्रम कराए । प्रत्येक स्कूल की अलग अलग संयोजिका एवं उनकी टीम नियुक्त की गई ।
राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल शास्त्री नगर की संयोजिका विमला रांका, सेठ मुरलीधर मानसिंहका गर्ल्स स्कूल संयोजिका स्नेहलता पितलिया, राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल सिंधु नगर संयोजिका स्नेहलता झाबक, राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल जवाहर नगर संयोजिका पायल बूलिया, आर के कॉलोनी वार्ड नंबर 8 स्कूल संयोजिका सुमन दुगड़ सभी संयोजिकाओं एवं इनकी टीम ने पूरी एकजुटता, उत्साह, उमंग के साथ प्रोजेक्ट के हर विषय ईमानदारी, सत्य, माता पिता की आज्ञा का पालन, बुजुर्गों की सेवा, परोपकार, सत्संगति, दया, मीठी वाणी को पूरे सुचारू प्रारूप के साथ स्कूल में कराया । बच्चों को महापुरुषों( स्वामी विवेकानंद, महात्मा गांधी, नरेंद्र मोदी,आदि) के प्रेरक प्रसंग, वक्तव्य, कविता, मुक्तक,अनमोल विचारों से समझाए । ये सब नैतिक गुण बच्चों के भीतर तक उतरे और उनका जीवन उन्नत बने इसका प्रयास किया गया । बच्चों को महाप्राण ध्वनि, आसन के विभिन्न प्रयोग मुद्राएं कराई गई और इनके लाभ से अवगत कराया गया । बच्चों के बीच ज्ञानवर्धक प्रश्नोत्तरी का क्रम एवं आकर्षक गेम्स रखे गए जिनसे बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ा । कार्यशाला में रोचकता बनी रहे इसलिए बच्चों को प्रोत्साहन स्वरूप गिफ्ट्स प्रदान किए गए । सम सामायिक विषय संबंधी जानकारी दी गई ।
हर कार्यशाला में शुभ संकल्प बच्चों को कराए गए ताकि उनके जीवन में परिवर्तन हो । सुसंस्कार आध्यात्मिक क्वालिटी का उनमें समावेश हो । अनेक नवयुवती बहिनें इस प्रोजेक्ट से जुड़ी । सभी ने ABTMM के इस सुंदर उपयोगी कार्य की सराहना की। मीडिया प्रभारी नीलम लोढ़ा ने बताया कि
सभी स्कूल के बच्चों ने अपने अनुभव में बताया कि ऐसी क्लास से जुड़ने से पढ़ाई के प्रति उनका रुझान और बढ़ा। स्कूल स्टाफ ने तेरापंथ महिला मंडल के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा ऐसे आयोजन समयानुसार होते रहे ताकि बच्चों का सुखद, उज्जवल भविष्य निर्माण हो ।
ये सभी कार्यशालाएं आठ चरणों में संपन्न हुई ।
उपरोक्त प्रोजेक्ट की संयोजिका बहिनों और सहयोगी बहिनों को दिनांक 14अप्रैल 2023 शुक्रवार को प्रातः 9.00बजे शासनश्री मुनि हर्षलाल ठाणा–4 के सानिध्य में आयोजित अनुशासन की शक्ति कार्यशाला में सम्मानित किया जाएगा ।