डेस्क:भारतीय ग्राहकों के बीच मिड-साइज एसयूवी की डिमांड हमेशा रही है। अगर FY 2025 में हुई बिक्री की बात करें तो इस सेगमेंट में 1,60,000 यूनिट से ज्यादा एसयूवी बेचकर महिंद्रा स्कॉर्पियो ने टॉप पोजिशन हासिल किया। हालांकि, इसी दौरान इस सेगमेंट की बिक्री में सबसे नीचे रही सिट्रोएन C5 एयरक्रॉस को निराशा हाथ लगी। बता दें कि इस दौरान C5 एयरक्रॉस ने 83.93 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ सिर्फ 9 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। आइए जानते हैं सिट्रोएन C5 एयरक्रॉस के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।
धांसू हैं एसयूवी के फीचर्स
सिट्रोएन की इस एसयूवी के केबिन में ग्राहकों को 10.0-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 12.3-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 360-डिग्री कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर, रेन सेंसिंग वाइपर, क्रूज कंट्रोल और पावर टेलगेट जैसे फीचर्स मिलते हैं। जबकि सेफ्टी के लिए कार में 6-एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स मौजूद हैं।
कुछ ऐसा है एसयूवी का पावरट्रेन
दूसरी ओर पावरट्रेन के तौर पर सिट्रोएन की इस एसयूवी में 2.0-लीटर का डीजल इंजन दिया गया है जो 177bhp की अधिकतम पावर और 400Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कार के इंजन को 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। ग्राहकों को कार में 2 ड्राइव मोड मिलते हैं। भारतीय मार्केट में सिट्रोएन C5 एयरक्रॉस की एक्स-शोरूम कीमत 39.99 लाख रुपये है।