नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के गाजीपुर में एक डंपिंग यार्ड में सोमवार शाम को आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। आग लगने के कारणों की फिलहाल जानकारी नहीं मिल सकी है।
Delhi | Fire breaks out at a dumping yard in Ghazipur, about 6 fire tenders at the spot. Details awaited
— ANI (@ANI) March 28, 2022
गौरतलब है कि इससे पहले गाजीपुर डंपिंग ग्राउंड पर 1 सितंबर 2017 को अचानक जोरदार धमाका हुआ था, जिससे हजारों टन कचरा सड़क की तरफ गिर गया था। इस हादसे की वजह से पांच कारें नहर में गिर गईं थी, वहीं दो लोगों की मौत हो गई थी। घटना में करीब पांच लोग घायल भी हुए थे। इनमें एक महिला तथा एक व्यक्ति शामिल था। दोनों मृतक राजबीर कॉलोनी के रहने वाले थे। हादसे के बाद करीब दस दिनों तक कूड़ा हटाने का काम चला था।
ऐसे हादसे की पुनरावृत्ति न हो और कूड़े के पहाड़ की ऊंचाई को कम किया जा सके इसके लिए पूर्वी दिल्ली नगर निगम डेम्स विभाग की तरफ से कई योजनाएं बनाई गईं। आईआईटी दिल्ली के सलाहकारों का भी सहयोग लिया गया। लेकिन, नतीजा ढाक के तीन पात वाला ही रहा। गाजीपुर में 1 सितंबर 2017 को हुए हादसे के वक्त लैंडफिल साइट की ऊंचाई 59 मीटर थी।