स्पोर्ट्स डेस्क:टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को बड़ा झटका लगा है। बीसीसीआई ने उनके जंबो सपोर्ट स्टाफ पर बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अहम सदस्यों की छुट्टी कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फैसले के पीछे दो बड़े कारण हैं—ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में टीम का खराब प्रदर्शन और ड्रेसिंग रूम की बातें लगातार बाहर आना।
किन सपोर्ट स्टाफ की हुई छुट्टी?
‘दैनिक जागरण’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई ने असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर, फील्डिंग कोच टी दिलीप और ट्रेनर सोहम देसाई को उनके पदों से हटा दिया है।
- अभिषेक नायर ने आठ महीने पहले ही टीम इंडिया से जुड़ाव शुरू किया था और उन्हें गंभीर का खास माना जाता है। दोनों कोलकाता नाइट राइडर्स में साथ काम कर चुके हैं।
- टी दिलीप और सोहम देसाई पिछले तीन सालों से टीम इंडिया के साथ जुड़े हुए थे और लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे। इनकी जगह नए स्टाफ की नियुक्ति जल्द की जा सकती है।
क्यों हुई ये कार्रवाई?
बीसीसीआई के इस सख्त कदम के पीछे दो मुख्य वजहें मानी जा रही हैं:
- ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में हार: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया को 3-1 से हार का सामना करना पड़ा था।
- न्यूज लीक की घटनाएं: सीरीज के बाद लगातार ड्रेसिंग रूम की बातें मीडिया तक पहुंच रही थीं। चर्चा थी कि कुछ खिलाड़ी अंतरिम कप्तानी की होड़ में लगे थे और कोच गंभीर ने इसके लिए सरफराज खान को जिम्मेदार ठहराया था। हालांकि गंभीर ने इन खबरों को सिर्फ ‘रिपोर्ट्स’ कहकर खारिज किया।
गंभीर को मिली थी छूट
गौरतलब है कि बीसीसीआई ने गौतम गंभीर को कोच नियुक्त करने के साथ ही यह छूट दी थी कि वह अपने मनचाहे सपोर्ट स्टाफ को टीम में शामिल कर सकते हैं। लेकिन अब लगता है कि बोर्ड इस फैसले पर पुनर्विचार कर रहा है और सख्त रुख अपनाने के मूड में है।
अब देखने वाली बात यह होगी कि बीसीसीआई नए सपोर्ट स्टाफ की नियुक्ति में किन नामों को प्राथमिकता देती है और क्या गौतम गंभीर को भी इस मसले पर कोई चेतावनी मिलती है या नहीं।