स्पोर्ट्स डेस्क:मेलबर्न टेस्ट के बाद टीम इंडिया में फूट पड़ गई है, ऐसा कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है। मगर इन सभी रिपोर्ट्स को भारतीय कोच गौतम गंभीर ने खारिज कर दिया है। इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया 5 मैच की टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच कल यानी शुक्रवार 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाना है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को बचाने और WTC फाइनल की उम्मीदों को बरकरार रखने के लिए भारत को किसी भी हालत में यह टेस्ट मैच जीतना जरूर है। फिलहाल 4 मैचों के बाद टीम इंडिया सीरीज में 1-2 से पिछड़ रही है।
मैच से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब इन रिपोर्ट्स को लेकर गौतम गंभीर से सवाल किए गए तो उन्होंने कहा, “खिलाड़ी और कोच के बीच की बहस उनके बीच ही रहनी चाहिए। ड्रेसिंग रूम में होने वाली कोई भी बातचीत ड्रेसिंग रूम में ही रहनी चाहिए।”
उन्होंने आगे कहा, “ये सिर्फ रिपोर्ट हैं, सच्चाई नहीं, मुझे किसी रिपोर्ट पर टिप्पणी करने की जरूरत नहीं है। ईमानदारी महत्वपूर्ण है, हम आगे बढ़ना चाहते हैं और कुछ बेहतरीन चीजें हासिल करना चाहते हैं।”
गौतम गंभीर ने साथ ही कहा, “मुझे लगता है कि भारतीय क्रिकेट तब तक सुरक्षित हाथों में रहेगा जब तक आपके पास ईमानदार लोग हैं। केवल एक चीज जो आपको ड्रेसिंग रूम में बनाए रख सकती है, वह है प्रदर्शन, न कि वरिष्ठ खिलाड़ियों को बाहर करना। हमें युवाओं को समय देना होगा।”
मैच से एक दिन पहले रोहित शर्मा, गौतम गंभीर और जसप्रीत बुमराह सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में विकेट के पास गहन चर्चा में लगे हुए दिखे। हालांकि यह कन्फर्म नहीं है कि रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट में खेलेंगे या नहीं।
जब गौतम गंभीर से इस बारे में सीधा-सीधा पूछा गया तो उन्होंने कह दिया कि प्लेइंग XI का फैसला कल की पिच देखने के बाद टॉस के दौरान किया जाएगा।
हालांकि रोहित शर्मा को ड्रॉप करने के कुछ हिंट्स प्रैक्टिस सेशन से मिलने लगे हैं।
प्रैक्टिस सेशन के दौरान रोहित शर्मा नए स्लिप कॉर्डन का हिस्सा नहीं हैं। कोहली पहले, केएल दूसरे और रेड्डी तीसरे स्थान पर हैं। जबकि शुभमन गिल स्पिनर के लिए स्लिप में कैच ले रहे थे। स्लिप में इनके अलावा यशस्वी जायसवाल भी दिखे।