डेस्क:राम चरण की एक्शन से भरपूर फिल्म ‘गेम चेंजर’ ने 10 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दी है। इस फिल्म के रिलीज का फैंस लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे। इस फिल्म का रिलीज के साथ ही बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की फिल्म ‘फतेह’ के साथ हुआ। दोनों ही फिल्मों ने शुरुआत काफी शानदार की। ऐसे में अब ‘गेम चेंजर’ के तीसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ चुके हैं। तो चलिए जानते हैं राम चरण और कियारा की फिल्म ने वीकेंड यानी रविवार को कितनी कमाई की।
राम चरण की ‘गेम चेंजर’ में उनके अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और एसजे सूर्या भी लीड रोल में हैं। फिल्म में राम चरण और कियारा की जोड़ी काफी पसंद की जा रही है। 350 करोड़ के बजट में बनी ‘गेम चेंजर’ ने ओपनिंग डे पर बम्पर कमाई की थी। ऐसे में सभी को उम्मीद थी कि ये फिल्म वीकेंड पर बेहतर कलेक्शन करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पहले दिन के मुकाबले इसका कलेक्शन हर दिन घटता जा रहा है। राम चरण की ‘गेम चेंजर’ ने ओपनिंग डे पर 51 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं, शनिवार को इसने 21.6 करोड़ का कलेक्शन किया।
ऐसे में अब ‘गेम चेंजर’ के रविवार के आंकड़े सामने आ चुके हैं। Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार, राम चरण की ‘गेम चेंजर’ ने तीसरे दिन 17 करोड़ का कलेक्शन किया। ऐसे में अब फिल्म का टोटल कलेक्शन 89.6 करोड़ हो गया है। इसमें जिसमें तेलुगू में 61.75 करोड़, तमिल में 5.02 करोड़, हिंदी 22.5 करोड़, कन्नड़ में 0.3 लाख, मलयालम में 0.03 लाख करोड़ कमाई रही।