जयपुर:राजस्थान की गहलोत सरकार ने भाजपा सांसद किरोड़ीलाल मीणा को उदपुर जाने की अनुमति दे दी है। किरोड़ील लाल पुलिस सुरक्षा में उदयपुर के रवाना हो गए है। वे धरियावद में कल शनिवार को आदिवासी सम्मेलन में शामिल होंगे। इससे पहले पुलिस ने किरोड़ी लाल को उदयपुर से अजमेर भेज दिया था। बाद में भाजपा सांसद जयपुर आ गए थे। आज शुक्रवार करीब दो घंटे किरोड़ी जयपुर पुलिस आयुक्तालय में बैठे रहे थे। बाद में राज्य सरकार ने किरोड़ी लाल को उदयपुर जाने की अनुमति दे दी। पुलिस के विशेष दस्ते के साथ किरोड़ीलाल जयपुर से उदयपुर के लिए रवाना हो गए। भाजपा सांसद ने ट्वीट कर लिखा- सत्य की हुई जीत। मेरे आदिवासी भाई-बहनों से मिलने आ रहा हूं। दोपहर 1 बजे आदिवासी सम्मेलन में उपस्थित रहूंगा। अभी पुलिस सुरक्षा के साथ जयपुर से सड़क मार्ग से होते हुए आ रहा हूं। रात्रि विश्राम आज वेंडर सीमेंट गेस्ट हाउस निम्बाहेड़ा में करूंगा।
इससे पहले आज दोपहर को भाजपा सांसद ने ट्वीट कर लिखा- जयपुर प्रेस वार्ता के बाद पुलिस के अधिकारी मुझे कमिश्नरेट लेकर आए। मैं आदिवासी सम्मेलन उदयपुर संभाग में जाना चाहता हूं, लेकिन पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि उन पर दबाव है। वे मुझे जयपुर से बाहर नहीं जाने देंगे और ना ही किसी प्रकार का लिखित आदेश देंगे। भाजपा सांसद किरोड़ी लाल का कहना कि पुलिस का रवैया पूरी तरह अलोकतांत्रिक है।भाजपा सांसद ने कहा कि जिस होटल में सोनिया गांधी ठहरी हुई है। वो होटल नदी के बवाह क्षेत्र में है जो कि कानूनी रूप से अवैध है। कही मुखिया जी का बेटा इस होटल का पार्टनर तो नहीं है। मुखिया जी प्रदेश की जनता जवाब जानना चाहती है।
उल्लेखनीय है कि किरोड़ी लाल के हाल में पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह से सिविल लाइन स्थित आवास पर जाने पर भी विवाद हो गया था। मंत्री के आवास पर पुलिस पहुंच गई थी। बाद में मंत्री विश्वेंद्र सिंह किरोड़ीलाल को छोड़ने के लिए सड़क तक आए थे। किरोड़ी लाल का आरोप है कि पुलिस उन्हें मंत्रियों से मिलने नहीं देती है। जबकि वह सांसद है और अपने क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए मंत्रियों से मिलते है। किरोड़ी लाल ने हाल ही में जयपुर पुलिस आयुक्त आनंद श्रीवास्तव के पत्र लिखकर चैलेंज दिया था।