घर की छत वो कंफर्ट एरिया होती है जहां अक्सर हमारी शाम बीतती हैं। दिन-भर की भाग दौड़ के बाद जब हम फ्री होते हैं तो चाय की एक प्याली के साथ सुकून के कुछ पल अमूमन छत पर ही बिताते हैं। ऐसे में अगर छत को अपनी क्रिएटिविटी की मदद से देखने में थोड़ा और सुंदर बना दिया जाए, तब तो आपके लिए एक कोजी कॉर्नर भी तैयार हो जाएगा जो देखने भर से आपके मन को बहुत सुकून देगा। आमतौर पर हम पूरे घर की डेकोरेशन पर तो ध्यान देते हैं लेकिन छत को यूं ही छोड़ देते हैं। इससे छत बिल्कुल बोरिंग और सिंपल बनी रहती है। आज हम आपके लिए कुछ क्रिएटिव टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप अपनी छत को बहुत ही यूनिक और खूबसूरत लुक दे सकते हैं।
छत पर बनाएं एक छोटा सा गार्डन
पेड़-पौधे जहां पर भी होते हैं उस जगह की खूबसूरती अपने आप ही बढ़ जाती है। आप भी अपनी छत पर एक छोटा सा गार्डन बना सकते हैं। अलग-अलग फूलों-पत्तियों वाले ढेर सारे गमले रख कर, छत की खूबसूरती को बढ़ाया जा सकता हैं। आप अपनी क्रिएटिविटी की मदद से गमलों को अलग-अलग रंगो से पेंट कर के भी शानदार डेकोरेशन कर सकते हैं। इन गमलों में अलग-अलग मौसम के हिसाब से रंग-बिरंगे फूल लगा सकते हैं। जिससे हर मौसम में छत का गार्डन खूबसूरत देखेगा।
छत पर बिछाएं ग्रास मैट
ग्रास मैट दिखने में बेहद खूबसूरत लगती है और आंखों को बहुत सुकून देती है। मार्केट में ऐसे ग्रास मैट ईजिली अवेलेबल हैं, जो दिखने में बिलकुल नेचुरल ग्रास की तरह लगती हैं। आप इन्हें अपनी छत पर बिछा सकते हैं। ये दिखने में बहुत खूबसूरत लगेगा और छत को नेचुरल खूबसूरती देगा।
छत पर एड करें कुछ फर्नीचर
आप अपनी छत के थोड़े से हिस्से को सीमेंटेड टीन से कवर कर के उसके नीचे रेस्ट चेयर और सोफा सजा सकते हैं। शाम के समय अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए आपके पास एक बढ़िया जगह तैयार हो जाएगी। इसके अलावा आप यहां अपने लिए एक छोटा सा कोजी स्टडी कॉर्नर भी तैयार कर सकते हैं।
छत पर लगाएं झूला
छत पर बने गार्डन के बीच में अगर एक झूला लगा दिया जाए तो इसकी खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे। इससे छत का लुक पूरी तरह से बदल जाएगा। आपके साथ-साथ बच्चे भी इस नए लुक को खूब एंजॉय करेंगे। इसके अलावा आप अपनी छत की दीवारों को रंगीन पेंट कर के, इस पर स्ट्रिंग लाइट्स भी सजा सकते हैं। ये दिखने में काफी सुंदर लगेगा।