डेस्क:रविवार, 17 नवंबर 2024, भारतीय विमानन उद्योग के लिए ऐतिहासिक दिन रहा, जब एक ही दिन में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या 5 लाख के आंकड़े को पार कर गई। नागर विमानन मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, इस दिन कुल 3,173 उड़ानों का संचालन हुआ और 5,05,412 यात्रियों ने यात्रा की। यह उपलब्धि त्योहारों और विवाह समारोहों के कारण यात्रा मांग में हुई जबरदस्त वृद्धि को दर्शाती है।
हालांकि, समय पर सेवाएं (ओटीपी) देने में एयरलाइंस कंपनियों को चुनौती का सामना करना पड़ा। इंडिगो ने 74.2 प्रतिशत के साथ सर्वश्रेष्ठ ओटीपी रिकॉर्ड किया, जबकि एलायंस एयर (71 प्रतिशत), अकासा एयर (67.6 प्रतिशत), स्पाइसजेट (66.1 प्रतिशत) और एयर इंडिया (57.1 प्रतिशत) का प्रदर्शन औसत रहा।
शीतकालीन उड़ान कार्यक्रम: 25,007 उड़ानें होंगी संचालित
नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने जानकारी दी है कि 27 अक्टूबर 2024 से शुरू हुए शीतकालीन कार्यक्रम के तहत भारतीय एयरलाइंस कंपनियां 124 हवाई अड्डों से प्रति सप्ताह 25,007 उड़ानें संचालित करेंगी। यह कार्यक्रम 29 मार्च 2025 तक जारी रहेगा।
स्पाइसजेट के खिलाफ एनसीएलटी में दो और दिवाला याचिकाएं
साबरमती एविएशन और आयरलैंड की जेटएयर 17 ने स्पाइसजेट के खिलाफ राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) में दो नई दिवाला याचिकाएं दायर की हैं। साबरमती एविएशन ने परिचालन ऋण के आधार पर याचिका दाखिल की, जिस पर एनसीएलटी ने स्पाइसजेट को नोटिस जारी किया।
जेटएयर 17 ने 2.7 करोड़ अमेरिकी डॉलर के अपने दावे के समर्थन में अतिरिक्त दस्तावेज पेश करने को कहा है। स्पाइसजेट ने इस दावे का विरोध करते हुए कहा कि उनके और जेटएयर 17 के बीच कोई पट्टा समझौता नहीं हुआ।
स्पाइसजेट के प्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिवक्ता कृष्णेंदु दत्ता ने कहा कि साबरमती एविएशन की याचिका पर जवाब दाखिल किया जाएगा, लेकिन जेटएयर 17 के दावे को विवादित बताते हुए न्यायाधिकरण से इसे खारिज करने की अपील की।
समय पर सेवा का प्रदर्शन:
- इंडिगो: 74.2%
- एलायंस एयर: 71%
- अकासा एयर: 67.6%
- स्पाइसजेट: 66.1%
- एयर इंडिया: 57.1%