आप अगर चाहते हैं कि आपकी स्किन ग्लोइंग बने रहे, तो इसके लिए टाइम टू टाइम चेहरे से डेड स्किन को रिमूव करना बहुत जरूरी है। सप्ताह में एक बार एक्सफोलिएशन जरूरी है। इसके लिए जरूरी नहीं है कि आप महंगे स्क्रब ही मार्केट से खरीदें बल्कि आप घर पर भी स्क्रबिंग मास्क बना सकते हैं। इसके लिए आप शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं। शहद में कुछ मात्रा में लैक्टिक एसिड होता है, इसलिए यह एक अमेजिंग एक्सफोलिएटर है। आपकी स्किन रूखी, बेजान या परतदार है, तो आप अपने चेहरे पर शहद के स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप इसे सप्ताह में दो बार स्क्रबिंग के लिए यूज कर सकते हैं।
कैसे बनाएं हनी स्क्रब-
हनी स्क्रब बनाने के लिए सबसे पहले एक बड़ा चम्मच शहद लें और इसे एक कटोरी में डालें। प्याले में आधा टेबलस्पून चीनी डाल कर अच्छी तरह मिला लें। इसे अपने चेहरे पर समान रूप से लगाएं और कुछ मिनटों के लिए अपने चेहरे को गोलाकार गति में धीरे से रगड़ें। इसे 2-3 मिनट तक लगा रहने दें और फिर ठंडे पानी से धो लें। यह आपको चिकनी, मुलायम और चमकदार त्वचा पाने में मदद करता है। बेहतर परिणाम पाने के लिए आप शहद के स्क्रब में नींबू के रस की कुछ बूंदें भी मिला सकते हैं। इसके अलावा आपकी स्किन अगर ऑयली है, तो आप टी ट्री ऑयल की 6-7 ड्रॉप्स भी इस मिक्सचर में डाल सकते हैं। सेंसटिव स्किन वाले लोगों को नींबू के रस को हनी स्क्रब में नहीं मिलाना चाहिए।