लोग अपने आंगन और बालकनी में अक्सर पेड़-पौधे लगाते हैं। ये घर की सुंदरता में तो चार चांद लगाते ही हैं, साथ ही पूरे माहौल को तरोताजा और फ्रेश भी बनाए रखते हैं। आजकल लोगों में गार्डनिंग का शौक भी काफी तेजी से बढ़ रहा है और लोग अपने आंगन और यहां तक कि छत पर भी सब्जियां और पेड़-पौधे ग्रो करने लगे हैं। अगर आप भी गार्डनिंग का शौक रखते हैं या फिर आपको अपने घर में पेड़-पौधे लगाने का शौक है तो कुछ बेसिक बातें तो आपको पता ही होना चाहिए। आज हम आपको कुछ ऐसे पेड़-पौधों के बारे में बता रहे हैं जो आपको कभी भी गमले में नहीं उगाने चाहिए। इन्हें गमले में लगाने से इनकी ग्रोथ बिल्कुल भी नहीं होगी और आपकी सारी मेहनत पर पानी फिर जाएगा।
गमले में ना लगाएं लौकी और कद्दू
अगर आप घर पर ही गमले में सब्जियां उगाना पसंद करते हैं तो आपको लौकी और कद्दू का पौधा लगाने से बचना चाहिए। दरअसल इन सब्जियों को ज्यादा पोषण और खाद की जरूरत होती है। छोटे से गमले में इन्हें उतना पोषण नहीं मिल पाता। साथ ही जब ये बढ़ रहे होते हैं तो इन्हें काफी ज्यादा जगह की जरूरत पड़ती है। इसलिए इन्हें भी गमले में भी लगना चाहिए।
हरसिंगार का पेड़
हरसिंगार के पौधे को भी गमले में कभी नहीं लगाना चाहिए। इसकी भीनी खुशबू और सुंदर फूलों के चलते कई लोग ये गलती कर बैठते हैं। दरअसल हरसिंगार के पौधे को फलने-फूलने के लिए ढेर सारी जगह और पोषण की जरूरत होती है। ऐसे में इसकी सही ग्रोथ के लिए इसे जमीन पर लगाना ही बेस्ट होता है। जमीन पर इसे सही पोषण और खाद दे कर, इसकी ग्रोथ काफी अच्छी की जा जाती है।
छोटी जगह पर ना लगाएं फलों के पेड़
गमले या छोटे आंगन में फलों के पेड़ जैसे अनार, संतरा, जामुन आदि लगाने से भी बचना चाहिए। इन पौधों को भी अच्छी तरह ग्रो होने के लिए ढेर सारी जगह की जरूरत पड़ती है। इसके अलावा इन्हें सही पोषण और खाद भी समय-समय पर देने की जरूरत होती है। ऐसे में बेहतर यही है कि इन्हें जमीन पर और खासतौर से किसी बड़ी जगह पर ही उगाएं।
कनेर के फूल का पौधा
कनेर के फूल देखने में बहुत सुंदर होते हैं और पूजा-पाठ में भी इनका काफी इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में कई लोग इन्हें घर के गमलों में ही उगा देते हैं। हालांकि गमले में इनकी ग्रोथ काफी कम हो पाती है और कई बार पूरी देखभाल के बाद भी इनमें फूल नहीं आते। दरअसल इस पौधे की जड़ों को फैलने के लिए भी लंबी चौड़ी जगह और ढेर सारे पोषण की जरूरत होती है। ऐसे में अगर आप कनेर का पौधा सही तरह से उगाना चाहते हैं, तो उसे खुली जमीन पर ही ग्रो करें।