भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने ससेक्स के लिए पहले बल्लेबाजी करते हुए मैच के तीसरे दिन 191 गेंदों में शतक पूरा किया। इस महीने की शुरुआत में पुजारा ने डरहम के खिलाफ होव में ससेक्स के लिए फुलटाइम कैप्टेंसी पदार्पण पर 115 रनों की पारी खेली थी।
इस शतक के साथ पुजारा ने वसीम जाफर को पीछे छोड़ दिया है, जिनके नाम 57 फर्स्ट क्लास शतक हैं। वह सबसे अधिक फर्स्ट क्लास शतक जड़ने वाले पांचवें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इस सूची में सचिन तेंदुलकर (81), सुनील गावस्कर (81), राहुल द्रविड़ (68) और विजय हजारे (60) पुजारा से ऊपर हैं।
पुजारा ने काउंटी सीजन में पांच पारियों में 280 से ज्यादा रन बनाए हैं। स्टार बल्लेबाज पुजारा पिछले काउंटी सीजन से ही शानदार फॉर्म में है, जहां उन्होंने 13 पारियों में 109 के औसत से 1094 रन बनाए थे। भारतीय टेस्ट टीम से ड्रॉप होने के बाद उन्होंने पांच शतक लगाए थे। उन्होंने रॉयल लंदन वन-डे कप में भी टीम के लिए खेला, जहां उन्होंने नौ पारियों में तीन शतक और दो अर्द्धशतक की मदद से 624 रन बनाए।