डेस्क:गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक की अफवाहें उड़ने के एक दिन बाद उनके वकील का बयान सामने आया है। गोविंदा के वकील का नाम ललित बिंदल है। वह सिर्फ एक्टर के वकील ही नहीं, फैमिली फ्रेंड भी हैं। ललित बिंदल ने बताया कि गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने छह महीने पहले तलाक की अर्जी दी थी।
ललित बिंदल ने इंडिया टुडे को दिए बयान में कहा, “हम हाल ही में गोविंदा और सुनीता के साथ नेपाल गए थे। हमने साथ में पशुपति नाथ मंदिर में पूजा भी की थी। उनके बीच सबकुछ ठीक है। कपल्स के बीच ऐसी चीजें होती रहती हैं, लेकिन वे साथ हैं और हमेशा साथ रहेंगे।”
ललित बिंदल ने ये भी स्पष्ट किया कि गोविंदा और सुनीता अलग-अलग नहीं, बल्कि एक ही अपार्टमेंट में रहते हैं। उन्होंने कहा, “गोविंदा ने सांसद बनने के बाद अपने ऑफिशियल कामों के लिए बंगला खरीदा था। ये बंगला उनके फ्लैट के ठीक सामने है। कभी-कभी वह काम करते-करते बंगले में सो जाते हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि दोनों साथ नहीं रहते हैं।”
वकील ने आगे कहा, “पॉडकास्ट में सुनीता ने जो बातें कहीं उनका गलत मतलब निकाला जा रहा है। जैसे उन्होंने कहा था कि मुझे गोविंदा जैसा पति नहीं चाहिए। लोग ये नहीं देख रहे कि उन्होंने आगे ये भी कहा कि मुझे उनके जैसा बेटा चाहिए या जब सुनीता ने कहा कि वह अपने वैलेंटाइन के साथ है। उनका कहने का मतलब था कि वह काम कर रहे हैं। मैं आश्वासन दे सकता हूं कि वे हमेशा साथ रहेंगे। कोई तलाक नहीं होने वाला है।”