गर्मियों की छुट्टियां शुरू होने से पहले ही घूमने फिरने की प्लानिंग शुरू हो जाती है। चिलचिलाती धूप और उमस से राहत पाने के लिए ज्यादातर लोग पहाड़ों पर छुट्टियां बिताने का मन बनाते हैं। लेकिन अगर पहाड़ों पर जाने के नाम पर आप हर बार शिमला,मनाली और मसूरी पहुंच जाते हैं तो इस बार लोकेशन बदलें। इस बार गर्मियों की छुट्टी में आप बच्चों को ऐसी जगहों पर लेकर जाएं जहां मौसम भी अच्छा हो और फन एक्टिविटीज का मजा लिया जा सके। देखिए समर वेकेशन में जाने के लिए बेस्ट जगह।
लद्दाख:-लद्दाख एक ऐसी जगह है जो बेहद खूबसूरत है। खूबसूरत नीला आसमान और मनमोहक नजारे देखने के लिए लोग दूर-दूर से यहां आते हैं। खासतौर से गर्मियों के दौरान यहां पर्यटकों की खूब भीड़ होती है। लद्दाख में आप बच्चों को नुब्रा वैली में ऊंट सफारी, पैंगोंग झील में नौका विहार, या शाम घाटी में आसान ट्रेकिंग के लिए ले जा सकते हैं।
ऋषिकेश:-अगर आपके पास समय कम है लेकिन बच्चों के साथ घूमने का मन भी है तो आप 2 से 3 दिन के लिए ऋषिकेश जा सकते हैं। ऋषिकेश रोमांच और शांति दोनों की तलाश करने वालों के लिए एक बेहतरीन जगह है। यहां गंगा पर व्हाइटवाटर राफ्टिंग के अलावा बंजी जंपिंग जैसी मजेदार एक्टिविटीज का मजा ले सकते हैं।
कश्मीर:-धरती पर स्वर्ग के नाम से मशहूर कश्मीर में बर्फ से ढकी चोटियां, हरी-भरी घाटियां और शांत झीलें हैं। ये जगह भारत में गर्मियों में घूमने के लिए एक बेहतरीन टूरिस्ट प्लेस है। यहां बच्चों के साथ डल झील पर सूर्यास्त के समय शिकारा की सवारी करें। इसके अलावा पहलगाम में सेब के बाग देखने जाएं और गुलमर्ग में मजेदार एक्टिविटी करनें के लिए जाएं।
अल्मोड़ा:-अल्मोड़ा एक आरामदायक शहर है। जहां ब्रिटिश काल से पहले की विरासत के कई निशान देखने को मिलेंगे। इस शहर में कोशी और सुयाल नाम की दो प्रमुख नदियां हैं जो इस खूबसूरत शहर में देखने लायक हैं। यहां ज्यादातर लोग ट्रैकिंग के लिए पहुंचते हैं।
किन्नौर:-किन्नौर एक सुंदर जगह है जो शांति और मनमोहक सुंदरता के लिए फेमस है। हरे-भरे जंगल, ऊबड़-खाबड़ पहाड़ और बहती नदियां इस जगह को खास बनाती हैं। यहां ट्रेकिंग, कैंपिंग, रिवर राफ्टिंग का मजा ले सकते हैं।