जयपुर:राजस्थान में सियासी खींचतान के बाद पहली बार सचिन पायलट आज खुलकर बोले है। पायलट ने सीधे पर सीएम गहलोत पर हमला बोला है। इशारों में कांग्रेस आलाकमान को भी मैसेज दिया है। पायलट ने आज मीडिया से खुलकर बात की है। पायलट के बयान की सियासी हलकों में खूब चर्चाएं हो रही हैं। गहलोत पर सीधा हमला करने के बाद अब बयानबाजी का दौर तेज होगा। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि सचिन पायलट के बयान के पीछे बड़ी सियासी वजह हो सकती है। राजस्थान में सत्ता-संगठन में होने वाले बदलावों को लेकर इस बयान को अहम माना जा रहा है। अब तक चुप रहे पायलट का सीधा गहलोत पर अटैक के पीछे दो ही वजह मानी जा रही हो। पहली, उन्हें हाईकमान से बड़ी जिम्मेदारी मिलने का इशारा हो। दूसरी, वे प्रेशर पॉलिटिक्स का सहारा ले रहे हों।
गहलोत पर हमले के सियासी मायने
सचिन पायलट ने आज मीडिया से बात करते हुए बार-बार गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनावों का जिक्र किया है। पायलट ने इशारों में कह दिया है कि है दोनों राज्यों के विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद राजस्थान पर निर्णय नहीं लिया जाता है तो वह चुप नहीं बैठेंगे। पायलट ने कहा कि दोनों राज्यों में पार्टी एकजुट होकर काम कर रही है। सभी नेता चुनावों में लगे हुए है। उसके बाद राजस्थान में अनिश्चितता की स्थिति समाप्त हो जाएगी। कांग्रेस आलाकमान जरूर निर्णय लेगा। सचिन पायलट के बयान के अलग-अलग सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। जानकारों का कहना है कि सचिन पायलट प्रेशर पालिटिक्स का सहारा ले रहे हैं।
पायलट बोले- अनिश्चितता की स्थिति दूर होनी चाहिए
सचिन पायलट ने कहा कि राजस्थान विधानसभा चुनाव में सिर्फ 13 महीने बचे है। अनिश्चितता की स्थिति दूर होनी चाहिए। हालांकि, पायलट ने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी एकजुट होकर है। कांग्रेस की जीत के लिए मिलकर काम करेंगे। सचिन पायलट 25 सितंबर को हुए सियासी घटनाक्रम के बाद शांत थे, लेकिन मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के चुनावी दौरे से जयपुर लौटते ही पायलट ने आज मीडिया से खुलकर बात की है। पायलट ने कहा कि पार्टी नेता केसी वेणुगोपाल, मल्लिकार्जुन खड़गे और एके एंटनी जल्द निर्णय लेंगे। नियम, रूल्स सब के लिए बराबर है। निर्णय जल्द लिया जाएगा। अभी हम गुजरात और हिमाचल के चुनाव में लगे है। पायलट ने कहा कि 25 सितंबर को सीएलपी की मीटिंग होनी थी, लेकिन हो नहीं पाई, उसके लिए सीएम ने माफी मांग ली है। तीन नेताओ को कारण बताओ नोटिस दिया है। जवाब भी दे दिए है। जल्द निर्णय होगा।
पायलट बोले- चुनाव में बहुत कम समय बचा
सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी, लेकिन उसके पैररल एक बैठक हुई। मुझे लगता है कि इस मामले को जल्द ठीक करने के लिए कदम उठाने का वक्त आ गया है। पार्टी उस पर कार्रवाई करेगी। सचिन पायलट ने राजस्थान में नेतृत्व परिवर्तन की बात कर कहा कि किसको क्या देना है, इसका निर्णय अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी करती है। राजस्थान में चुनाव का समय बहुत कम बचा है। 13 महीने बचे है। जो कदम उठाने है, खासतौर पर सीएलपी की मीटिंग, उसका निर्णय भी बहुत जल्द एआईसीसी लेगी। लेकिन चुनाव हमारे चल रहे हैं, आप मत भूलिए महत्वपूर्ण चुनाव है। गुजरात से पीएम मोदी आते है। जबकि हिमाचल से जेपी नड्डा आते हैं। दोनों राज्य हमारे लिए महत्वपूर्ण है। दोनों राज्यों में हम जीत हासिल करेंगे।