आणंद:गुजरात के आणंद में बड़ा हादसा हो गया है। यहां बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की साइट पर कंक्रीट ब्लॉक गिरने की खबर सामने आई है। यहां ब्रिज निर्माण का काम चल रहा था। इसी दौरान अचानक कंक्रीट के ब्लॉक गिर गए जिसमें तीन मजदूरों के दबने की खबर है।
घटना की सूचना मिलते ही आणंद पुलिसकर्मी और दमकल विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और बचाव अभियान शुरू कर दिया। बचाव कर्मी सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक एक मजदूर को बाहर निकाल लिया गया है और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।
इसमें नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड का बयान सामने आया है। उन्होंने बताया कि आज शाम माही नदी पर, बुलेट ट्रेन परियोजना के निर्माण स्थल पर तीन मजदूर कंक्रीट ब्लॉकों के बीच में फंस गए। क्रेन का इस्तेमाल करके उनको निकालने की कोशिश की जा रही है। एक मजदूर को बचा लिया गया है और उसकी हालत में सुधार हो रहा है।