जयपुर:राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मोरबी हादसे के कारण गुजरात में कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा समते अन्य कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए है। सीएम गहलोत ने आज मोरबी गए और मृतकों के परिजनों से मिले। सीएम गहलोत ने कहा कि 150 से अधिक लोगों की जान लेना वाला यह घोटाला सामने आना चाहिए। पीड़ितों को न्याय मिलना चाहिए। हादसे के कारण कांग्रेस ने गुजरात में आज से शुरू होने वाली परिवर्तन संकल्प यात्रा समेत अन्य कार्यक्रम स्थगित कर दिए है। सीएम ने कहा कि आज कांग्रेस की 5 रैलियां थी, स्थगित कर दी गई है। इतनी बड़ी घटना हुई है। बता दें, गुजरात में कांग्रेस की परिवर्तन संकल्प यात्रा का आज से आगाज होने वाला था। इसमें सचिन पायलट, मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलानाथ और मुकुल वासनिक और सचिन पायलट समेत बड़े नेता शामिल होने वाले थे। लेकिन फिलहाल कांग्रेस आलाकमान ने परिवर्तन संकल्प यात्रा समेत अन्य कार्यक्रम स्थगित कर दिए है।
गहलोत मोरबी में मृतकों के परिजनों से मिले
गहलोत ने मोरबी में पहुंचकर वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। राहत एवं कार्यों में लगे लोगों को जान बचाने के लिए धन्यवाद दिया। सीएम गहलोत ने प्रार्थना सभा में भाग लिया। सीएम ने कहा कि जो घायल व्यक्ति है। उनका अच्छी तरह से इलाज हो जाए। मैन बात तो यह है। सीएम ने कहा कि ब्रिज पर इतने लोगों को अलाऊ क्यों किया गया। सीएम गहलोत ने कहा कि जो कंपनी काम देख रही है, उसने इसका पूरा लाइसेंस भी नहीं लिया। ये तमा बातें हम सुन रहे हैं। सच्चाई के लिए यह जरूरी है कि हाईकोर्ट के जज की अध्यक्षता में कमेटी बनाई जाए। बड़ी घटना है ये। गुजरात सरकार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए। सीएम ने कहा कि कमेटी बने, तीन महीने में रिपोर्ट आए, ताकि सच्चाई मालूम पड़ सके। उसके हिसाब से फिर ऐक्शन भी होना चाहिए। तब जाकर लोगों में विश्वास जगेगा कि सरकार ने तत्काल कार्यवाही की है।
हाईकोर्ट के जज की अध्यक्षता में बने कमेटी
सीएम गहलोत ने कहा कि मैंने सुना है कि राज्य सरकार ने कमेटी बनाई है। इसका कोई तुक नहीं है। अधिकारियों की कमेटी तो बनती रहती है। सीएम गहलोत ने कहा कि गुजरात कांग्रेस कमेटी ने 30 लाख मुआवजा देने की घोषणा की है। लेकिन मुआवजे से मृत्यु जो हुई है, उससे तुलना नहीं कर सकते, लेकिन मुआवजा अच्छा मिलना चाहिए। फंड की कोई कमी नहीं है। मोदी जी के पास पीएम केयर फंड है, पीएम रीलिफ फंड है, राज्य सरकार के पास पर्याप्त फंड है, मोदी जी और क्या मांग करूं। पैसे की कमी नहीं है। लोगों को न्याय मिले।