डेस्क:राजस्थान के जोधपुर में लापता महिला का शव 6 टुकड़ों मे मिला है। महिला 4 दिन पहले गायब हुई थी। पुलिस ने मौके से शव बरामद कर एम्स की मोर्चरी में रखवाया है। सरदारपुरा थाना अधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि आरोपी ने हत्या की साजिश पहले से ही रच रखी थी। गुलामुद्दीन उर्फ गुल मोहम्मद ने घर के पास ही गड्ढा खोद रखा था। शव के धड़, हाथ और पैर अलग-अलग मिले हैं। गुमशुदगी के बाद जब अग्रवाल टावर के पास से सीसीटीवी फुटेज देखे तो वहां से मृतक महिला ऑटो करके गई थी, जब उस ऑटो चालक से पता किया तो उससे महिला के गंगाना पहुंचने की जानकारी मिली।
एसीपी रवींद्र बोथरा ने बताया कि सरदारपुरा में अनीता चौधरी की गुमशुदगी दर्ज हुई थी। उसका शव बोरानाडा थाना क्षेत्र में बरामद हुआ है। हत्या का मामला सरदारपुरा थाने में दर्ज हुआ है। एसीपी के अनुसार सरदारपुरा बी रोड के पास रहने वाले मनमोहन चौधरी ने मंगलवार को अपनी पत्नी अनीता चौधरी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसकी पड़ताल की जा रही थी। इस दौरान जांच अधिकारी को उसके फोन से मिली जानकारी में गुलामुद्दीन उर्फ गुल मोहम्मद नामक युवक से संपर्क होने का पता चला।
एसीपी बोथरा ने बताया कि पुलिस उसकी पड़ताल करते हुए बोरानाडा थाना क्षेत्र के गंगाना पहुंची, जहां पर गुल मोहम्मद की पत्नी मिली। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो पहले उसने इनकार किया, लेकिन जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बता दिया कि वह 3 दिन से अपनी बहन के घर थी। आज आई तो उसके पति ने उसे बताया कि अनीता की हत्या करके शव घर के पीछे दफना दिया है। घटना की जानकारी अधिकारियों को दी गई। देर शाम को शव बाहर निकालकर एम्स भेजा गया। एसीपी बोथरा ने बताया कि गुल मोहम्मद को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।
अनीता चौधरी सरदारपुरा बी रोड स्थित अग्रवाल टावर में अपना ब्यूटी पार्लर चलाती थी। बताया जा रहा है कि गुल मोहम्मद की भी इसी टावर में दुकान है। यहीं से दोनों के बीच जान पहचान हुई। 28 अक्टूबर को अनीता ब्यूटी पार्लर गई, लेकिन वापस रात को घर नहीं लौटी तो पति ने 29 अक्टूबर को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट सरदारपुरा थाने में दर्ज करवाई थी।