डेस्क:सिंधु जल संधि को लेकर भारत को धमकी देने वाले बिलावल भुट्टो को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने जमकर लताड़ लगाई है। हिमंत ने बिलावल को अयोग्य बेटा बताते हुए कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले का निर्णायक बदला लेने से भारत को कोई नहीं रोक सकता है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए असम सीएम ने कहा कि भारत आतंकवाद का खात्म करेगा और दुनिया में जहां भी आतंकी ढांचा मौजूद है उसे नष्ट कर देगा।
सोशल मीडिया साइट एक्स पर बिलावल की एक सभा का वीडियो साझा करते हुए हिमंत ने उन्हें अयोग्य बेटा करार दिया। हिमंत ने लिखा, “पाकिस्तान राज्य का विश्वासघात का एक लंबा और खूनी इतिहास रहा है। इसी ने बिलावल भुट्टो की मां (बेनजीर भुट्टो) और नाना (जुल्फिकार भुट्टो) की जान ले ली। यह एक त्रासदी ही है कि आज एक अयोग्य बेटा इस तरह से बोलने का विकल्प चुनता है जो उनके बलिदान का भी अपमान करता है।”
सरमा ने लिखा कि यह साफ और बिल्कुल स्पष्ट है कि जब बात अपने सम्मान और अपने लोगों की सुरक्षा की आती है तो कोई भी भारत को निर्णायक बदला लेने से नहीं रोक सकता है। उन्होंने लिखा कि भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जा सकता।
हिमंत का यह बयान बिलावल के उस बयान के बाद आया है जिसमें भुट्टो ने दावा किया था कि सिंधु नदी का पानी पाकिस्तान का है। उन्होंने कहा,” सिंधु जल संधि करने के दौरान भारत ने स्वीकार किया था कि सिंधु का जल पाकिस्तान का है.. अब किसी भी दिन उठकर मोदी यह नहीं कह सकता कि सिंधु का पानी पाकिस्तान का नहीं है.. अगर भारत ने इसे हड़पने की कोशिश की तो इसका अंजाम अच्छा नहीं होगा।”
पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री ने भारत को धमकी देते हुए कहा था कि या तो सिंधु नदी का पानी बहेगा या फिर उनका (भारतीयों) का खून। उन्होंने पाक पीएम शहबाज शरीफ को भी अपना समर्थन देते हुए कहा था कि वह इस मामले में जो भी निर्णय लेंगे इसमें वह उनके साथ होंगे।