जयपुर:राजस्थान के बीकानेर में हिंदू धर्म यात्रा और महाआरती से पहले धारा 144 लगने के आदेश को लेकर गहलोत सरकार एकबार फिर भाजपा के निशाने पर आ गई है। भाजपा ने धारा 144 लगाने के आदेश को तुगलकी करार दिया है।
राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा, ‘तुष्टिकरण की राजनीति में लिप्त प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार को हिन्दू संस्कृति के सार्वजनिक कार्यक्रमों से आखिर क्या समस्या है? नव संवत 2079 और चैत्र नवरात्र के प्रारम्भ होने से पहले ही बीकानेर में धारा 144 लगाने का क्या औचित्य?’ वहीं एक अन्य भाजपा नेता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने कहा कि अशोक गहलोत औरंगजेब से आगे निकलने की होड़ में हैं।
बीकानेर की मेयर ने भी कांग्रेस को घेरा
वहीं बीकानेर की मेयर सुशीला कंवर ने कहा कि सनातन धर्म के पावन पर्व नव संवत्सर पर धर्म निरपेक्ष और शांत शहर बीकानेर में आयोजित होने वाली धर्म यात्रा पर तुष्टिकरण की राजनीति करते हुए धारा 144 लगाने का तुगलकी फरमान जारी कर कांग्रेस सरकार ने सभी श्रद्धालुओं की भावनाओं पर कुठाराघात किया है। वहीं राजस्थान भाजपा के ऑफिशल हैंडल से ट्वीट कर कहा गया, ‘सालासर धाम में राम दरबार विग्रह पर बुलडोजर चलाने वाली कांग्रेस ने अब बीकानेर में हिन्दू उत्सवों पर अपनी कुदृष्टि डाल वहां धारा 144 लगाई। कुछ दिन पूर्व ऐसा ही फैसला कोटा में भी लिया गया था। राजस्थान में अलगाववादी PFI तो रैली कर सकती है लेकिन हिन्दू समाज नहीं।’
आपको बता दें कि बीकानेर में धारा 144 लगाई गई है। इसके तहत अब किसी भी यात्रा, रैली और जुलूस के लिए आयोजकों को संबंधित थानाधिकारी से अनुमति लेनी होगी। जिला मजिस्ट्रेट भगवती प्रसाद ने आदेश जारी कर दिए हैं।