मुंबई:टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को हिटमैन के नाम से जानते हैं और उनकी आक्रामक बल्लेबाजी खौफ हर विरोधी गेंदबाज के दिल में रहता है। रोहित शर्मा का इंटरनेशनल क्रिकेटिंग करियर काफी उतार-चढ़ाव से भरा रहा है, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में आने से पहले उनका जीवन और भी संघर्षपूर्ण था। रोहित के दोस्त और उनके साथी खिलाड़ी रह चुके प्रज्ञान ओझा ने रोहित के संघर्ष के दिनों की दास्तान सुनाई है। ओझा ने बताया कि जब वह रोहित से अंडर-15 नैशनल कैंप में मिले थे, तब सभी उनके बारे में कहते थे कि वह स्पेशल खिलाड़ी हैं। रोहित के बारे में प्रज्ञान ने बताया कि वह टिपिकल बंबइया थे और ज्यादा बात नहीं करते थे, लेकिन काफी आक्रामक थे।
जियो सिनेमा पर ‘माय टाइम विद रोहित’ में प्रज्ञान ओझा ने बताया, ‘वह मिडिल-क्लास फैमिली से था, मुझे याद है कि एक बार वह यह बताते हुए इमोशनल हो गया था कि कैसे उसके क्रिकेट किट का बजट बहुत लिमिटेड था। इतना ही नहीं उसने तो दूध की थैली तक डिलीवर की है। हां, यह सब काफी पुरानी बात है, जिससे वह अपनी क्रिकेट किट खरीद सके। अब जब भी मैं उसे देखता हूं तो मुझे बहुत गर्व होता है। उसका सफर कैसे शुरू हुआ था और अब वह कहां पहुंच गया है।’
प्रज्ञान ओझा ने बताया कि कैसे रोहित के साथ उनकी दोस्ती पक्की हुई थी, उन्होंने कहा, ‘जब तक रोहित को रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेलने का मौका नहीं मिला था, तब तक हम दोनों बस एक-दूसरे को जानते थे। लेकिन हमारी दोस्ती और गहरी हुई जब हमारे बीच कॉमन प्वॉइंट मिला। वह मिमिक करने में उस्ताद है, और मुझे वो लोग पसंद हैं, जो प्रैंक करते हैं, और रोहित उनमें से एक है। अंडर-19 लेवल पर भारत को रिप्रेजेंट करने का प्रेशर हम दोनों पर था। जब भी वह देखता था कि मैं थोड़ा दबाव में हूं वह मिमिक करता था और उससे मेरी चिंता चली जाती थी और हम बस हंसते रहते थे।’