नई दिल्ली। भारत ने सोमवार को कहा कि उसके सभी सैन्य अड्डे और वायु रक्षा प्रणालियां लगातार एवं पूरी तरह से चालू हैं और जरूरत पड़ने पर किसी भी मिशन को अंजाम देने के लिए तैयार हैं। नई दिल्ली में तीनों सेनाओं के डीजी ऑपरेंशंस ने सोमवार को लगातार दूसरे दिन प्रेस कॉन्फ्रेन्स की। आज के प्रेस ब्रीफिंग में सेना ने कई ऐसे सबूत दिखाए जो साबित करते हैं कि कैसे भारत के एयर डिफेंस सिस्टम के सामने पाकिस्तान का हर वार नाकाम साबित हुआ। भारतीय वायुसेना के वायु संचालन महानिदेशक एयर मार्शल ए के भारती ने कहा कि भारत की मजबूत वायु रक्षा प्रणाली ने भारतीय प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने के पाकिस्तान के हर प्रयास विफल कर दिया।
उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान एक मुख्य बात आकाश जैसे स्वदेशी वायु रक्षा हथियारों का शानदार प्रदर्शन रहा, जिसके एकीकृत वायु कमान और नियंत्रण प्रणाली ने पाकिस्तान के सैन्य हमलों को विफल कर दिया। भारती ने कहा, ‘‘हमारी लड़ाई आतंकी बुनियादी ढांचे और आतंकवादियों के खिलाफ थी, लेकिन पाकिस्तानी सेना ने आतंकवादियों का समर्थन करना चुना और संघर्ष को बढ़ाया।’’
आसमान में ही दुश्मन नष्ट
इस विशेष ब्रीफिंग में ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ा एक वीडियो भी साझा किया गया, जिसका शीर्षक था ‘आसमान में ही दुश्मन नष्ट’। इस वीडियो में थल सेना, नौसेना और वायु सेना के कई ऑपरेशनों की फुटेज दिखाई गई थी। वीडियो के एक हिस्से में सैन्य उपकरणों के मलबे जैसी दिखने वाली एक तस्वीर दिखाई गई। इस कोलाज पर कैप्शन था, “पाकिस्तानी मिराज..चकनाचूर हो गया”।
मिराज लड़ाकू विमान का मलबा दिखाया
दरअसल, ऐसी खबरें आ रहीं थी कि भारतीय सशस्त्र बलों ने मौजूदा संघर्ष के दौरान एक पाकिस्तानी मिराज फाइटर जेट को नष्ट कर दिया है। हालांकि, भारतीय वायु सेना ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की थी लेकिन आज के ब्रीफिंग में भारतीय सेना ने एक पाकिस्तानी मिराज लड़ाकू विमान का मलबा दिखाया, जिसे 7 मई को PoK और अन्य क्षेत्रों में आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने के लिए चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद दोनों देशों के बीच शुरू हुए जंग जैसे हालात के बीच नष्ट कर दिया गया था।
पाकिस्तानी सेना ने फाइटर जेट्स का भी इस्तेमाल किया
प्रेस ब्रीफिंग शुरू होने से पहले जो वीडियो दिखाया गया उसकी शुरुआत में ही पाकिस्तान एयरफोर्स (पीएएफ) के मिराज फाइटर के टुकड़ों को देखा जा सकता है। एयर मार्शल भारती ने बताया कि पाकिस्तान की तरफ से हमारे सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर ड्रोन्स और मिसाइल से हमले किए गए थे। इसके अलावा पाकिस्तानी सेना ने फाइटर जेट्स का भी इस्तेमाल किया था, जिसे भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया। उन्होंने बताया कि आकाश समेत कई स्वदेशी मिसाइलों ने इसमें सुरक्षा कवच का रोल निभाया।