बात जब स्किन केयर की आती है तो लोग अक्सर त्वचा और बालों पर ध्यान देने की बात करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं आपकी स्किन केयर रूटिन में होंठ भी शामिल होने चाहिए। होंठों को ड्राईनेस और सन टैन से बचाना बहुत जरुरी होता है। अगर होठों की देखभाल ठीक से नहीं की जाए तो होठों का रंग डार्क होने लग जाता है। अगर आपके होठों का रंग भी काला पड़ने लगा है तो तिल के तेल का ये नुस्खा आपकी मदद कर सकता है। आइए जानते हैं कैसे करें इसका इस्तेमाल।
तिल का तेल उपयोग करने के फायदे-
तिल के तेल में सेसमोल और सेसमिनोल पाया जाता है जो कि लिप्स को सॉफ्ट बनाए रखने का काम करते हैं। इस तेल में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा की सूजन को कम करने में भी काफी असरदार होते हैं। तिल के तेल में मौजूद विटामिन ई और हीलिंग प्रॉपर्टीज फटे होठों को ठीक करने के साथ सनबर्न को कम करने का भी काम करती है।
ऐसे बनाएं तिल और नारियल तेल का लिप बाम-
तिल और नारियल तेल का लिप बाम बनाने के लिए सबसे पहले एक छोटा चम्मच तिल का तेल और आधा चम्मच नारियल तेल ले लें। अब एक बाउल लेकर उसमें दोनों तेल अच्छी तरह मिलाकर अपने होंठों पर लगाएं। तेल के इस मिश्रण से अपने होठों की दिन में दो बार मसाज करें। ऐसा करने से आपके होठों का कालापन दूर होने के साथ होंठ गुलाबी और सॉफ्ट होने शुरू हो जाएंगे।