नई दिल्ली:भारत की टीम को तीन मैचों की वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई में खेले गए सीरीज डिसाइडर मैच में भारत को 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से सीरीज पर कब्जा जमा लिया। वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों से पहले ये भारत के लिए बड़ा झटका है। इससे टीम इंडिया को सीख लेनी होगी, लेकिन इससे पहले जान लीजिए कि इस मैच में कौन से 5 टर्निंग प्वाइंट रहे, जिनसे मैच पलट गया।
*. देर से मिला पहला विकेट
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले विकेट के लिए 60 रन से ज्यादा की साझेदारी की। इसने एक अच्छे स्कोर की नींव रखी। हार्दिक पांड्या ने ओपनिंग जोड़ी को तोड़ा जरूर, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
*. छोटी-छोटी साझेदारियां
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भले ही 269 रन ही 49 ओवर में सभी विकेट खोकर बनाए, लेकिन अच्छी बात ये रही कि 10 बल्लेबाजों ने दहाई का आंकड़ा पार किया और स्टीव स्मिथ को छोड़कर बाकी बल्लेबाजों ने छोटी-छोटी, लेकिन अहम साझेदारियां कीं।
*. सूर्या फिर ढेर
लगातार दो मैचों में फ्लॉप होने वाले सूर्यकुमार यादव से इस मैच में भारत को उम्मीद थी। यहां तक कि उनका स्लॉट भी बदल दिया गया। वे नंबर 4 की जगह नंबर 7 पर उतरे, लेकिन नतीजा वही रहा। वे पहली गेंद पर क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए।
*. केएल का खराब शॉट और अक्षर रन आउट
केएल राहुल और विराट कोहली के बीच अच्छी साझेदारी हो रही थी। केएल राहुल धीमे खेल रहे थे, लेकिन बाद में उन्होंने अपने रन और गेंदों के अंतर को कम भी कर दिया था, लेकिन एक ऐसे समय पर उन्होंने अपना विकेट गंवाया, जिसकी जरूरत नहीं थी। इसके बाद अक्षर पटेल का रन आउट भी टर्निंग प्वाइंट रहा
*. स्पिन टू विन
चेन्नई में स्पिन टू विन कहा जाता है, क्योंकि यहां स्पिनरों को मदद मिलती है। पहले कुलदीप यादव को 3 विकेट मिले और फिर ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर एडम जैम्पा और एश्टन एगर ने कहर बरपाया। जैम्पा ने 4 तो 2 विकेट एश्टन एगर ने निकाले।