नई दिल्ली: भाजपा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए संकल्प पत्र जारी कर दिया है। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में यह संकल्प पत्र जारी किया गया है। कांग्रेस की 7 गारंटियों के मुकाबले भाजपा ने कुल 20 वादे करते हुए प्रदेश के कायाकल्प के संकल्प की बात कही है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि हमने 2014 में जो भी वादे किए थे, उन्हें पूरा किया गया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में हमने इतने काम किए हैं कि दिल्ली से रोहतक तक पहुंचने में मुझे डेढ़ घंटे ही लगे। इससे दिखता है कि हमने राज्य में कितने ज्यादा काम किए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में रेलवे का बजट तो पहले के मुकाबले 9 गुना ज्यादा बढ़ गया है।
आइए जानते हैं, भाजपा ने किए क्या-क्या वादे…
1.पिछड़े वर्ग की जातियों के लिए अलग से कल्याण बोर्ड।
2. ग्रामीण छात्राओं को स्कूटर देने का वादा।
3. सभी ओबीसी वर्ग के उद्यमियों को 25 लाख तक के कर्ज का प्रस्ताव
4. सभी हरियाणवी अग्निवीरों को सरकारी नौकरी
5. 24 फसलों की एमएसपी पर खरीद की जाएगी।
6.हर जिले में ओलंपिक खेलों की ट्रेनिंग का आयोजन।
7. हरियाणा में महिलाओं को 2100 रुपये की रकम दी जाएगी।
8.राज्य में 2 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का वादा।
9. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 5 लाख पीएम आवास दिए जाएंगे।
10.सरकारी अस्पतालों में डायलिसिस की सेवा मुक्त।
11.हर घर गृहिणी योजना के तहत सभी महिलाओं को सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी।