डेस्क: हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों का ऐलान हो रहा है। शुरुआती समय में पिछड़ने के बाद बीजेपी ने वापसी करते हुए रुझानों में बहुमत का आंकड़ा हासिल कर लिया है। दोपहर 12 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, बीजेपी 49 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस को 35 सीटों पर बढ़त हासिल है। इस बीच, कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने बीजेपी और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया है कि हरियाणा में रुझानों को धीमे-धीमे अपडेट किया जा रहा है। वहीं, बीजेपी के वरिष्ठ नेता अनिल विज ने कांग्रेस पर रोने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ”ये कांग्रेस के तरह-तरह के रोने के तरीके हैं। ये कई तरीके से रोते हैं। फ्रीक्वेंसी बढ़ती चली जाएगी। सुबह कह रहे थे कि राहुल गांधी ने कमाल कर दिया। अब चुनाव आयोग बदल गया? जो सुबह था, वही है चुनाव आयोग, ये सब रोने के तरीके हैं।”
कांग्रेस महासचिव और सांसद जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”लोकसभा नतीजों की तरह हरियाणा में भी चुनावी रुझानों को जानबूझकर चुनाव आयोग की वेबसाइट पर धीमे धीमे शेयर किया जा रहा है। क्या भाजपा प्रशासन पर दबाव बनाने की चेष्टा कर रही है।” हरियाणा में दोपहर 12 बजे तक लगभग सभी सीटों पर 7-8 राउंड की गिनती हो गई है, जिसके रुझानों में बीजेपी बहुमत के पार हो गई है। मंगलवार सुबह गिनती शुरू होने के बाद तकरीबन दो घंटे तक कांग्रेस हरियाणा में बंपर जीत की ओर बढ़ रही थी। कई जगह रुझानों में सीटों का आंकड़ा 65 सीटों के पार पहुंच गया, लेकिन दस बजे के बाद आंकड़ों में बड़ा बदलाव आया और बीजेपी ने जबरदस्त वापसी की।
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, दोपहर 12 बजे तक बीजेपी जिन सीटों पर आगे चल रही है, उसमें कालका, पंचकूला, यमुनानगर, लाडवा, करनाल, इंद्री, पानीपत शहर, पानीपत ग्रामीण, गोहाना, जिंद, नरवाना, फतेहाबाद, दादरी, तोषाम आदि जैसी सीटें शामिल हैं। वहीं, कांग्रेस, अंबाला सिटी, नारायणगढ़, जगाधरी, कलायत, कैथल, जुलाना, उचाना कलां, सिरसा समेत अन्य कई सीटें शामिल हैं।
‘जल्द ही तस्वीर बदलेगी, कांग्रेस के लिए अच्छी खबर आएगी’
रुझानों पर बात करते हुए कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा है कि जल्द ही तस्वीर बदल जाएगी और कांग्रेस को अच्छी खबर मिलेगी। कांग्रेस नेता ने कहा, “यह तस्वीर जल्द ही बदल जाएगी। हमें हरियाणा से अच्छी खबर मिलेगी…मैं चुनाव आयोग की वेबसाइट देख रही हूं। वेबसाइट पर डेटा नहीं बदल रहा है। हमारा वोट शेयर भाजपा से कहीं आगे है। यह सीटों में तब्दील होगा।” राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने भी कहा कि कांग्रेस जीतेगी। मीडिया से बात करते हुए गहलोत ने कहा, “आखिरकार जीत कांग्रेस की होगी। यह विचारधारा की लड़ाई है और सही विचारधारा वाले लोग जीतेंगे। भारतीय जनता पार्टी के नेता केवल लोगों को परेशान करना जानते हैं।” इससे पहले आज हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विश्वास जताया और कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि पार्टी हरियाणा में भारी अंतर से सरकार बनाएगी। भूपेंद्र हुड्डा ने कहा, “इसमें कोई संदेह नहीं है कि कांग्रेस भारी अंतर से सरकार बनाने जा रही है। पार्टी ही (मुख्यमंत्री का चेहरा) तय करेगी। कांग्रेस अपना बहुमत लाएगी। इसका श्रेय राहुल गांधी, सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे समेत पार्टी के सभी नेताओं और सबसे महत्वपूर्ण हरियाणा की जनता को जाता है।”