डेस्क। हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार शाम प्रचार का दौर थम जाएगा। इससे पहले बुधवार को सभी पार्टियों के नेताओं और उम्मीदवारों ने अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी। सभी दलों के नेताओं, स्टार प्रचारकों और उम्मीदवारों ने बुधवार को प्रदेश में कई जगह रैलियां, जनसभाएं करते हुए नेताओं ने लोगों से अपने पक्ष में वोट की अपील की। वहीं, प्रचार के आखिरी घंटों में पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग भी कांग्रेस प्रत्याशी के लिए प्रचार करते नजर आए।
बुधवार को हरियाणा के तोशाम में एक जनसभा में वीरू तोशाम से कांग्रेस के प्रत्याशी अनिरुद्ध चौधरी के लिए वोट मांगते दिखे। अनिरुद्ध चौधरी हरियाणा के तोशाम विधानसभा सीट से मैदान में हैं। वह बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष रह चुके हैं। अनिरुद्ध चौधरी पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल के बड़े बेटे रणवीर सिंह महेंद्रा के बेटे हैं। अनिरुद्ध के पिता रणवीर सिंह महेंद्रा बीसीसीआई के अध्यक्ष रह चुके हैं। कांग्रेस उम्मीदवार अनिरुद्ध चौधरी के लिए प्रचार करते हुए सहवाग ने कहा कि मैं अनिरुद्ध चौधरी अपना बड़ा भाई मानता हूं। उनके पिता रणबीर सिंह महेंद्र ने भी मेरा बहुत साथ दिया है। हमारे पारिवारिक रिश्ते हैं। मैं तोशाम के लोगों से अनिरुद्ध चौधरी को जिताने की अपील करता हूं।
एक हफ्ते पहले अनिरुद्ध की पोस्ट शेयर कर दिए थे प्रचार के संकेत
पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने एक हफ्ते पहले सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह कांग्रेस के अनिरुध चौधरी को सपोर्ट करते हुए दिख रहे थे। तब सहवाग के कांग्रेस से जुड़ने की खबरें उड़ी थीं। एक वीडियो में अनिरुद्ध चौधरी कहते हैं कि मैं कोई काम करूंगा तो आपके प्यार के कारण करूंगा, आपके समर्थन ने कारण करूंगा, आपके सहयोग के कारण करूंगा। आपके और मेरे बीच कोई भी तीसरा आदमी नहीं होगा। उनके इस वीडियो को बतौर स्टेट्स सहवाग ने लगाया था।
तोशाम में भाई-बहन के बीच मुकाबला, बंसीलाल परिवार का हमेशा से दबदबा
तोशाम विधानसभा पर पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल के निधन के बाद भी उनके परिवार का कब्जा रहा है। इस बार चुनाव में मुकाबला बंसीलाल की पोती और पोते के बीच है। अनिरूद्ध चौधरी का मुकाबला अपनी चचेरी बहन श्रुति चौधरी से है। श्रुति चौधरी किरण चौधरी की बेटी हैं और वह भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद रह चुकी हैं। इस बार लोकसभा चुनावों में उनकी मां किरण चौधरी ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन कर ली तो वह भी बीजेपी में आ गई। बीजेपी ने श्रुति चौधरी को तोशाम से उम्मीदवार घोषित कर दिया। तोशाम से कभी भी बीजेपी चुनाव नहीं जीत सकी है।