जोधपुर: राजस्थान की जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट ने मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम देते हुए 6 टन डोडा पोस्त बरामद किया है। वहीं, इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार करने के साथ ही दो ट्रक भी पुलिस के द्वारा जब्त किए गए हैं। इन ट्रकों में तकरीबन 6 तन डोडा पोस्त भरा था, जो कि आगे सप्लाई होने जा रहा था। ये दोनों ट्रक अलग अलग स्थानों से भर के ले जाये जा रहे थे। पकड़े गए लोगों से पुलिस पूछताछ में जुटी है, जिनसे और भी कई बड़े खुलासे होने की संभावना है।
डीसीपी पश्चिम गौरव यादव ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला पश्चिम डीएसटी टीम को भारी मात्रा में अवैध डोडा पोस्ट आने की सूचना मिली। इस पर राजीव गांधी नगर थाना और झंवर थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग जगह से दो ट्रकों में भरकर ले जाया जा रहा अवैध डोडा पोस्ट बरामद किया है। जब्त डोडा का वजन करीब 6 टन से ज्यादा आंका गया है। फिलहाल पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों ट्रक व डोडा पोस्ट को जब्त करने के साथ ही दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।
अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है, लेकिन पिछले 12 घंटों में जिला पश्चिम डीएसटी टीम राजीव गांधी नगर थाना पुलिस व झंवर थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस कमिश्नरेट जिला पश्चिम डीएसटी टीम और राजीव गांधी नगर थाना व झंवर थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए दो ट्रक में भरा मादक पदार्थो को जब्त किया साथ ही ट्रक भी जब्त किए है। अब पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से डोडा तस्करी कर लाने और जिन तस्करों के पास सप्लाई होने वाला था उनके बारे में भी जांच कर रही है।