डेस्क:हुंडई की कारें भारतीय ग्राहकों के बीच जबरदस्त पॉपुलर है। अगर बीते महीने यानी मार्च, 2025 की बात करें हुंडई क्रेटा ने 18,059 यूनिट एसयूवी बेचकर कंपनी की बिक्री में टॉप पोजीशन हासिल किया। हालांकि, इसी दौरान कंपनी की पॉपुलर इलेक्ट्रिक कार हुंडई आयनिक 5 (Hyundai IONIQ 5) दसवें नंबर पर रही। बता दें कि आयनिक 5 को बीते महीने सिर्फ 19 ग्राहक मिले। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी मार्च, 2024 में आयनिक 5 को 65 ग्राहक मिले थे। आइए जानते हैं इस इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।
हुंडई आयनिक 5 में 72.6kWh की बैटरी दी गई है जो फुल चार्ज पर 631 किलोमीटर की रेंज ऑफर करती है। यह इलेक्ट्रिक कार 150kWh चार्जर के जरिए 21 मिनट में 0 से 80 पर्सेंट तक चार्ज हो जाती है। जबकि 50kWh चार्जर के जरिए इसे फुल चार्ज होने में 1 घंटे का समय लगता है। बता दें कि ग्राहकों को यह कार 4 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
ग्राहकों को इस इलेक्ट्रिक कार के केबिन में 12.3-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, कार में पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, सेफ्टी के लिए 6-एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा और ADAS जैसे फीचर्स दिए गए हैं। बता दें कि आयनिक 5 की एक्स-शोरूम कीमत 46.05 लाख रुपये है।