नई दिल्ली:हनीमून के लिए कपल्स बाली जाना पसंद करते हैं। यहां पर बेहद खूबसूरत बीचेस हैं। ऐसे में अपने पार्टनर के साथ समय बिताने के लिए आप यहां जा सकते हैं। इस खूबसूरत डेस्टिनेशन पर अगर आप भी हनीमून के लिए जाना चाहते हैं तो यहां जाने से पहले कुछ बातों का ख्याल जरूर रखे।
बाली जाने से पहले जान लें ये बातें
सही कपड़ों का करें चुनाव
बाली में यूं तो घूमने फिरने की काफी सारी जगह है। इसी के साथ ही यहां पर काफी मंदिर भी हैं। ऐसे में सही कपड़ों को पहनना जरूरी है। अगर आप बाली जा रहे हैं, तो ऐसे कपड़े बिल्कुल भी न पहनकर जाएं, जिसकी वजह से आपको शर्मसार होना पड़े।
उल्टे हाथ का ना करें यूज
बाली में उल्टे हाथ को अशुद्ध अंग माना जाता है। यहां पर अगर किसी को कुछ देना है या गिफ्ट देना है। इन सब के लिए यहां सीधे हाथ का इस्तेमाल होता है। ऐसे में आप जब बाली जाएं तो इस बात का ध्यान रखें कि आप सीधे हाथ का ही यूज करें।
नशीले पदार्थ से बचें
नशीले पदार्थों के सेवल को लेकर पूरे इंडोनेशिया में बहुत सख्त कानून हैं। यहां इस तरह के अपराध पर व्यक्ति पर सख्ती बरती जाती है। इसलिए अच्छा होगा आप इन चीजों से दूर रहें।
नल के पानी को ना पीएं
अगर आप बाली में नल का पानी पी रहे हैं तो इससे बचें। ऐसा पानी पीकर तबियत खराब हो सकती है। सेहत का ख्याल रखते हुए बेहतर होगा आप अपने साथ पानी की बोतल रखें।