गिरिडीह:बगोदर थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह हुए एक दर्दनाक हादसे में पंचर बनानेवाले एक व्यक्ति की मौत हो गई। हवा टंकी ब्लास्ट करने से मौत हुई है। मृतक का नाम मोहित लाल महतो है तथा वह थाना क्षेत्र के घाघरा गांव का रहनेवाला था। पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है।
बताया जाता है कि मोहित लाल महतो जीटी रोड घाघरा मोड़ के निकट पंचर बनाने और टायर में हवा भरने का दुकान चलाता था। पिछले 15 सालों से वह यह धंधा करता आ रहा था। रोज की तरह बुधवार को जब उसने दुकान खोली और एक टायर में हवा भरने के लिए टंकी में हवा भर रहा था। इसी दौरान टंकी ब्लास्ट कर गया। निवर्तमान मुखिया लक्ष्मण महतो ने बताया कि ब्लास्ट इतना जोरदार था कि हवा के साथ युवक और टंकी का कुछ हिस्सा भी उड़ गया। करीब 50 फीट ऊपर तक युवक के उड़ने की बात कही गई। बताया कि जैसे ही वह जमीन पर गिरा उसकी मौत हो गई।
संयोग यह भी रहा कि हवा में उड़ी टंकी ऊपर से गिरने के क्रम में एक ट्रक की बॉडी से टकरा गया। इससे उक्त ट्रक की बॉडी भी क्षतिग्रस्त हो गयी। बताया जाता है कि ट्रक की बॉडी से अगर टंकी नहीं टकराती तब कोई अनहोनी हो सकती थी। बताया जाता है कि मोहित लाल महतो घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था। अपने पीछे पत्नी, बच्चे सहित अन्य परिवार को छोड़कर चला गया। इधर उसकी मौत की खबर सुनकर परिवार में मातम पसर गया। परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल हो गया था। इधर हवा टंकी भी इस घटना में कई हिस्सों में बंट गयी है।