नई दिल्ली:लोकसभा चुनाव को देखते हुए सभी पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी है। आम आदमी पार्टी ने भी दिल्ली में चुनाव प्रचार का आगाज कर दिया है। इसी कड़ी में दिल्ली की महिलाओं के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक टाउनहॉल कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’ पर बात की और बताया कि ये योजना कैसे उन्हें लाभ पहुंचाएगी। इस दौरान उन्होंने महिलाओं से खास अपील भी की है। उन्होंने कहा है कि इस बार वोट आम आदमी पार्टी को ही करना और अगर पति ज्यादा मोदी-मोदी करें तो उन्हें रात का खाना मत देना।
दरअसल उन्होंने दिल्ली की महिलाओं को तीन काम दिए हैं। उन्होंने कहा, पहला काम तो ये है कि सभी महिलाओं को वोट डालना है और झाडू का बटन दबाना है। दूसरा काम ये कि घर के सभी मर्दों से भी कहना है कि वो आम आदमी पार्टी को वोट दें। उन्होंने कहा, कई मर्द मोदी मोदी कर रहे हैं। उनका दिमाग आप ही ठीक कर सकते हो। अगर पति मोदी-मोदी करें तो कहना रात का खाना नहीं मिलेगा और अपने सिर की कसम दे देना। इसके बाद हर पति को पत्नी की बात माननी पड़ेगी। उन्होंने माताओं से भी अपील की कि सभी अपने बेटों को अपने सिर की कसम खिलाएंगी कि केजरीवाल को वोट दें।
वहीं उन्होंने कहा, तीसरा काम महिलाओं को ये करना है कि उन्हें आप पड़ोस महोलल्ले में घर-घर जाकर प्रचार करना है। उन्होंने कहा, मेरे पास पैसे नहीं है। मैं भ्रष्टाचार नहीं करता। अगर मैं भ्रष्टाचार करता तो बस का किराया फ्री नहीं कर पाता, बिजली पानी फ्री नहीं कर पाता। मैंने सरकार का पैसा बचा-बचाकर आप लोगों में बांट दिय़ा है। अब ये पूरा चुनाव आपकी जिम्मेदारी है।
‘दूसरी पार्टी वाले बोल रहे महिलाएं बिगड़ जाएंगी’
इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि दूसरी पार्टी वाले बोल रहे हैं कि अगर महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए दिए तो वो बिगड़ जाएंगी। उन्होंने कहा, तुमने 11 लाख करोड़ रुपए का अपने दोस्तों का कर्जा माफ कर दिया, वो नहीं बिगड़े और हमारी माता, बहने बहुए हजार-हजार रुपए से बिगड़ जाएंगी। ज्यादा से ज्यादा एक महिला हजार रुपए में क्या कर लेगी, गोल गप्पे खा लेगी या महीने में एख फिल्म देख लेगी और क्या बिगड़ेगी?
बता दें, दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने सोमवार को दिल्ली का बजट पेश करते हुए ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’का ऐलान किया था। इस योजना के तहत 18 साल से ऊपर की सभी महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए दिए जाएंगे।
‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’ को लेकर हमारी सभी माताएँ-बहनें बेहद खुश एवं उत्साहित हैं। महिला शक्ति के सम्मान में आयोजित टाउनहॉल कार्यक्रम में दिल्ली की हमारी माताओं-बहनों के साथ CM @ArvindKejriwal जी की चर्चा। LIVE https://t.co/VZQjs2y2Zn
— AAP (@AamAadmiParty) March 9, 2024