भोपाल:दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मध्य प्रदेश में चुनावी बिगुल फूंक दिया है। मंगलवार को उन्होंने राजधानी भोपाल में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। दिल्ली के सीएम ने इस दौरान ‘आप’ को विकल्प के रूप में पेश करते हुए राज्य की जनता से एक मौका देने की अपील की। केजरीवाल ने सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर पीएम मोदी पर भी जोरदार प्रहार किया। उन्होंने कहा कि जिस दिन मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया उन्हें लगा कि देश का प्रधानमंत्री पढ़ा लिखा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पीएम कम पढ़ा लिखा हो तो कोई भी बेवकूफ बना सकता है।
पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ भोपाल पहुंचे केजरीवाल ने मध्य प्रदेश की जनता से एक मौका देने की अपील की। इस दौरान उन्होंने जेल में बंद पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया की खूब तारीफ की और कहा कि अच्छा काम करने से रोकने के लिए दोनों को जेल में डाल दिया गया। उन्होंने सत्येंद्र जैन को इंटलिजेंट आदमी बताते हुए कहा कि उन्होंने ही दिल्ली को मुफ्त बिजली देने का हिसाब किताब बताया। केजरीवाल ने कहा कि सत्येंद्र जैन ने मुफ्त इलाज की व्यवस्था की तो सिसोदिया ने सरकारी स्कूलों को शानदार बना दिया।
केजरीवाल ने कहा, ‘प्रधानमंत्री जी ने मनीष सिसोदिया को जेल भेज दिया। उस दिन मुझे लगा कि देश के प्रधानमंत्री पढ़े लिखे होने चाहिए। अगर देश के प्रधानमंत्री पढ़े लिखे होते तो उनको शिक्षा का महत्व पता होता। यदि देश के प्रधानमंत्री देशभक्त होते तो वह यह नहीं सोचते कि सोसोदिया आम आदमी पार्टी का है या कि किस पार्टी का है। वह मनीष सिसोदिया जैसे शख्स को देश का शिक्षा मंत्री बना देते और कहते कि तू देश के 10 लाख स्कूल ठीक कर दे। लेकिन उन्होंने जेल में डाल दिया। उस दिन मुझे लगा कि देश का पीएम पढ़ा लिखा हो।’
आप संयोजक ने जब पीएम मोदी पर निशाना साधना शुरू किया तो बेहद तीखे शब्दों का इस्तेमाल करते हुए वह जमकर बरसे। दिल्ली के सीएम ने नोटबंदी और कोरोना में थाली बजवाने की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि पीएम पढ़ा लिखा नहीं होगा तो कोई भी बेवकूफ बना देगा। उन्होंने कहा, ‘कम पढ़ा लिखा पीएम होगा तो कोई भी बेवकूफ बना देगा। कोई आकर कहेगा सर आप नोटबंदी कर दो भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगा। अब अगर कम पढ़ा लिखा पीएम होगा, उन्हें समझ नहीं है, नोटबंदी कर दी, क्या भ्रष्टाचार खत्म हो गया? कोई आकर कहेगा कि नोटबंदी कर दो आतंकवाद खत्म हो जाएगा, हुआ क्या? पूरा देश लाइन में लगा दिया। पूरा देश चौपट हो गया। ना भ्रष्टाचार खत्म हुआ ना आतंकवाद। कोई कहेगा कि सबसे थाली बजवाओ कोरोना खत्म हो जाएगा। सारे देश से थाली बजवा दी। इसलिए मैं कह रहा हूं कि देश के पीएम को पढ़ा लिखा होना चाहिए।’