जब दूध सही तरह से उबला ना हो तो उसके फटने के ज्यादा चांस होते हैं। ऐसे में इस तरह के दूध को लोग फेंक देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये आपकी स्किन की खूबसूरती बढ़ाने में मददगार हो सकता है। इसके अलावा भी आप कई तरीकों से यूज कर सकते हैं। यहां देखिए फटे दूध को इस्तेमाल कैसे करें-
कैसे यूज करें फटा दूध
1) फेस केयर में करें यूज- अगर आपकी त्वचा रूखी और फ्लैकी है, तो अपने चेहरे पर भरपूर मात्रा में फटा हुआ दूध लगाएं और अच्छी तरह मालिश करें। इसे 10-15 मिनट तक लगा रहने दें और फिर धो लें। इसे लगाने के बाग चेहरा चिकना और चमकदार होगा।
2) पेड़ों में करें यूज- फटे दूध का इस्तेमाल आप पेड़ों मे भी कर सकते हैं। फटा दूध कैल्शियम से भरपूर होता है और जब आप इसे (पानी के साथ मिलाकर) बगीचे की क्यारियों में डाल सकते हैं, यह पौधों को बढ़ने में मदद करता है।
3) पनीर बनाएं- फटे हुए दूध का इस्तेमाल करने का यह सबसे आसान तरीका है। इसके लिए फटे हुए दूध को मीडियम आंच पर कुछ मिनट तक पकाएं। जब ये गाढ़ा हो जाए तो फिर आंच बंद कर दें और पनीर को एक मलमल के कपड़े में इकट्ठा करके कसकर बांध लें ताकि उसमें से अतिरिक्त मट्ठा निकल जाए।
4)सलाद की ड्रेसिंग- सलाद को टेस्टी बनाने के लिए आप क्रीम या दही की जगह फटे हुए दूध को ड्रेसिंग में डालें और सलाद का मजा लें।
5) स्मूदी में करें यूज- जब फटे हुए दूध को फलों और दूसरी चीजों में मिलाते हैं, तो दुर्गंध दूर हो जाती है और आपको एक मलाईदार फ्रूट स्मूदी मिलती है।
6) बेकिंग के लिए करें यूज- बेकिंग के दौरान दही, खट्टा क्रीम या यहां तक कि मक्खन की जगह फटे दूध को यूज करें। इस फटे दूध से आप ब्रेड, पैनकेक और स्वादिष्ट केक भी बना सकते हैं।