सोहना:दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं। ऐसे में हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव का मोर्चा उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल संभालती नजर आ रही हैं। वह जोर शोर से चुनाव प्रचार में लगी हुई हैं। इसी कड़ी में आज उन्होंने हरियाणा के सोहना में एक जनसभा को संबोधित किया और केजरीवाल को जीताने की अपील की है। इस दौरान उन्होंने हरियाणा के लोगों से एक मांग भी कर डाली। उन्होंने कहा, जैसे गुजरात के लोगों ने पीएम मोदी जिताया वैसे ही हरियाणा के लोग अब अरविंद केजरीवाल को जिताएं।
उन्होंने कहा, नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के लाल को जेल में डाला है। मोदी जी ने हरियाणा के लोगों को चुनौती दी है कि मैंने आपके बेटे को जेल में डाल दिया है, अब जो करना है कर लो। क्या आप लोग यह अन्याय सहेंगे? मैं नरेंद्र मोदी को बता दूं कि अरविंद केजरीवाल जी शेर हैं और वह आपके सामने ना टूटेंगे और ना ही झुकेंगे।
उन्होंने आगे कहा, मोदी जी गुजरात से हैं। वह 2014 में पहली बार प्रधानमंत्री बने तो पूरे गुजरात ने उनका साथ दिया और पूरे गुजरात की सीटें उन्हें दे दी। अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा का नाम पूरे देश में रौशन किया है। क्या आप अपने बेटे का साथ नहीं देंगे। उन्होंने कहा, अभी विधानसभा चुनाव आ रहे हैं। बीजेपी को एक वोट नहीं जाना चाहिए। यह सवाल अरविंद केजरीवाल का नहीं बल्कि हरियाणा की इज्जत का है।
अरविंद केजरीवाल ने जीरो से की शुरुआत- सुनीता केजरीवाल
सुनीता केजरीवाल ने आगे कहा, अरविंद केजरीवाल जी हरियाणा के लाल हैं। हरियाणा का यह लाल दिल्ली का मुख्यमंत्री बना और देश की राजनीति को बदलकर रख दिया। केजरीवाल जी ने Zero से शुरुआत की है। उन्होंने अपनी पार्टी बनाई और दिल्ली में पहली बार चुनाव लड़ा और पहली बार में ही दिल्ली की जनता ने उन्हें अपना मुख्यमंत्री चुन लिया।
हरियाणा को पांच गारंटी
सुनीता केजरीवाल ने आगे कहा, हरियाणा की जनता सरकार को टैक्स देती है और इस टैक्स के पैसे से सरकार को जनता को सुविधाएं देनी होती हैं। लेकिन हरियाणा सरकार ऐसा नहीं करती। यहां की बीजेपी सरकार को जनता के काम और विकास से कोई मतलब नहीं है। यहां सोहना में एक स्टेडियम है लेकिन वहां कोई कोच ही नहीं है। सरकार ने आयुष्मान कार्ड तो दे दिए लेकिन उनसे कोई इलाज ही नहीं करा सकता।
लेकिन अब हरियाणा में बदलाव आएगा और यहां के लोगों को केजरीवाल की 5 गारंटियों का लाभ मिलेगा।
इसी के साथ उन्होंने हरियाणा को अरविंद केजरीवाल की पांच गारंटियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा, प्रदेश में सभी को 24 घंटे और मुफ़्त बिजली दी जाएगी, सभी गांवों में मोहल्ला क्लिनिक बना कर लोगों का मुफ्त इलाज किया जाएगा, सरकारी स्कूलों को शानदार बनाया जाएगा,जहां बेहतरीन शिक्षा मिलेगी, महिलाओं को मुफ्त बस सफर की सुविधा दी जाएगी और हर बेरोज़गार युवा को रोज़गार दिया जाएगा। इसके साथ ही किसानों, व्यापारियों, युवाओं और महिलाओं के विकास के लिए और तमाम योजनाएं आपके बेटे जी ने बनाई हुई हैं। केजरीवाल जी ने दिल्ली और पंजाब को बदला है और हरियाणा को भी बदलेंगे।